RCB के पूर्व खिलाड़ी ने ठुकराया था सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट, अब बड़ी टी20 लीग से किया करार; IPL में अब तक नहीं हुआ डेब्यू

फिन एलन ने फ्रेंचाइजी क्रिकेट के लिए न्यूजीलैंड के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट को ठुकरा दिया (Photo Credit: X/@RCBTweets)
फिन एलन ने फ्रेंचाइजी क्रिकेट के लिए न्यूजीलैंड के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट को ठुकरा दिया (Photo Credit: X/@RCBTweets)

Finn Allen two-year deal with Perth Scorchers: न्यूजीलैंड के विस्फोटक ओपनर फिन एलन ने हाल ही में अपनी राष्ट्रीय टीम के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से हटने का बड़ा फैसला लिया था और तभी इस बात के संकेत मिल गए थे कि अब उनका ध्यान फ्रेंचाइजी क्रिकेट पर है। अब खबर आ रही है कि एलन ऑस्ट्रेलिया में होने वाली बिग बैश लीग में शामिल पर्थ स्कॉर्चर्स की टीम के साथ दो साल के लिए शामिल होने वाले हैं।

न्यूजीलैंड ने भारतीय समानुसार 15 अगस्त की सुबह इस बात की पुष्टि की थी कि फिन एलन ने अपना सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट छोड़ने का फैसला किया है, ताकि वह फ्रेंचाइजी क्रिकेट के अवसरों को भुना सकें। वहीं, अब उनके बिग बैश लीग से जुड़ने की खबर आ रही है। माना जा रहा है कि आगामी कुछ दिनों में पर्थ स्कॉर्चर्स आधिकारिक तौर पर फिन एलन के साथ डील की घोषणा कर देगी।

फिन एलन के टी20 करियर पर एक नजर

दाएं हाथ के बल्लेबाज फिन एलन ने अभी तक न्यूजीलैंड के लिए 47 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं और 158.69 के स्ट्राइक रेट से 1141 रन बनाए हैं। उनके नाम दो शतक और चार अर्धशतक दर्ज हैं। वहीं, अगर ओवरऑल टी20 करियर पर नजर डाली जाए तो एलन ने 126 मैचों में 3544 रन बनाए हैं और उनका स्ट्राइक रेट 168.60 का है, जो इस फॉर्मेट में 3000 या उससे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में दूसरा सर्वाधिक है।

आईपीएल में नहीं मिला डेब्यू का मौका

टी20 क्रिकेट में अपनी तूफानी बल्लेबाजी के लिए मशहूर फिन एलन को आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने अपने खेमे में 2021 में रिप्लेसमेंट के रूप में शामिल किया था। इसके बाद, उन्हें साल 2022 के सीजन से पहले मेगा ऑक्शन में खरीदा था और 2023 के सीजन के लिए रिटेन भी किया था। हालांकि, लगातार जुड़े रहने के बावजूद आरसीबी ने एलन को खेलने का मौका नहीं दिया और वह अभी तक आईपीएल में अपना जलवा नहीं दिखा पाए हैं। आईपीएल 2024 के लिए उन्हें ऑक्शन में किसी भी टीम ने नहीं खरीदा था। उम्मीद है कि अगले सीजन से पहले होने वाले मेगा ऑक्शन में कुछ फ्रेंचाइजी उन पर दांव लगा सकती हैं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications