Ben Sears ruled out of Champions Trophy 2025: पाकिस्तान और यूएई में 19 फरवरी से खेले जाने वाले आईसीसी टूर्नामेंट चैंपियंस ट्रॉफी के शुरू होने में एक सप्ताह से भी कम का समय रह गया है लेकिन टीमों के लिए बुरी खबर आने का सिलसिला जारी है। इस बार के टूर्नामेंट से कई प्रमुख तेज गेंदबाज चोट के कारण बाहर हो चुके हैं और इसमें न्यूजीलैंड के युवा पेसर बेन सियर्स का नाम भी जुड़ गया है, जिनके बाहर होने की पुष्टि खुद न्यूजीलैंड क्रिकेट ने की है। सियर्स को टीम के ट्रेनिंग सेशन के दौरान अपनी हैमस्ट्रिंग में कुछ समस्या महसूस हुई और अब स्कैन के बाद पता चला है कि उन्हें दो हफ्ते का समय रिहैब में लगेगा। इसी वजह से यह धाकड़ गेंदबाज अब चैंपियंस ट्रॉफी में नहीं खेल पाएगा।
कराची में ट्रेनिंग सेशन के दौरान चोटिल हुए बेन सियर्स
27 वर्षीय तेज गेंदबाज बेन सियर्स पाकिस्तान में हो रही वनडे ट्राई सीरीज में शिरकत कर रहे थे और उन्हें न्यूजीलैंड के चैंपियंस ट्रॉफी के स्क्वाड में भी जगह मिली थी लेकिन अब वह बाहर हो गए हैं। सियर्स ने पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैचों में हिस्सा लिया था लेकिन वह एक भी सफलता हासिल नहीं कर पाए थे। उम्मीद थी कि वह फाइनल मैच में भी हिस्सा लेंगे लेकिन कराची में प्रैक्टिस सेशन के दौरान चोटिल हो गए। उन्होंने अपनी हैमस्ट्रिंग में दर्द का अनुभव किया और फिर स्कैन के बाद पता चला कि इससे उबरने में उन्हें दो सप्ताह का समय लगेगा। ऐसे में सियर्स शायद भारत के खिलाफ 2 मार्च को होने वाले ग्रुप मैच के लिए ही उपलब्ध हो पाते, इसी वजह से न्यूजीलैंड ने उन्हें रिप्लेस करने का विकल्प चुना।
जैकब डफी को रिप्लेसमेंट के रूप में मिला मौका
न्यूजीलैंड को बेन सियर्स के बाहर होने के कारण मजबूरी में चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अपने स्क्वाड में बदलाव करना पड़ा है। अब सियर्स की जगह जैकब डफी को मौका मिला है। डफी ने सियर्स की तुलना में न्यूजीलैंड के लिए ज्यादा वनडे खेले हैं और उनके पास 10 मैचों का अनुभव है। उन्होंने अभी तक 18 विकेट झटके हैं। अब वह चैंपियंस ट्रॉफी में न्यूजीलैंड के स्क्वाड का हिस्सा बन गए हैं।