Herschelle Gibbs on Babar Azam English: पाकिस्तान के ऐसे कई खिलाड़ी हैं, जो अपनी खराब इंग्लिश की वजह से अक्सर ट्रोल होते रहे हैं। इसमें पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम का नाम भी शामिल है। इंग्लिश बोलने के मामले में बाबर आजम का हाथ भी तंग है और इस वजह से वह कई बार फैंस के निशाने पर आ चुके हैं। इसी बीच दक्षिण अफ्रीका के पूर्व धाकड़ बल्लेबाज हर्षल गिब्स ने बाबर आजम की इंग्लिश को लेकर एक ट्वीट किया है, जो कि वायरल हो रहा है।
बता दें कि पाकिस्तानी टीम इन दिनों अपने घर पर ट्राई सीरीज खेल रही है। इस सीरीज में पाकिस्तान के अलावा न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका की टीमों ने हिस्सा लिया। दक्षिण अफ्रीकी टीम फाइनल की रेस से बाहर हो गई है।
दक्षिण अफ्रीका को सीरीज के अपने आखिरी मैच में 350 से ज्यादा रन बनाने के बावजूद पाकिस्तान के हाथों 6 विकेट से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा था। हालांकि, इस मैच में पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम का बल्ला नहीं चला था। हर्षल गिब्स ने मैच के दौरान पाकिस्तान को शानदार प्रदर्शन की बधाई देने के लिए एक ट्वीट किया और लिखा,
आज पाकिस्तान ने शानदार तरीके से लक्ष्य का पीछा किया, जब टारगेट बड़ा होता है तो यह खूबसूरती की बात होती है।
गिब्स के इस ट्वीट पर एक पाकिस्तानी फैन ने कमेंट करते हुए लिखा,
हाय गिब्स, बाबर आजम को कुछ सुझाव देने के बारे में क्या ख्याल है जैसे आपने 2021/2022 में कराची किंग्स के साथ PSL के दौरान दिए थे? मुझे लगता है कि इस बार वह आपकी सलाह से इनकार नहीं करेगा।
इस पर गिब्स ने लिखा,
बाबर के साथ भाषा एक समस्या है। जैसा कि आप जानते हैं कि उसकी अंग्रेजी बहुत अच्छी नहीं है इसलिए उसे अपनी बात समझाना मुश्किल है।
हालांकि, बाद में इस फैन ने इस बात को मानने से इंकार कर दिया कि बाबर की इंग्लिश अच्छी नहीं है और गिब्स को बहाने बाज भी कहा।
बता दें कि इस सीरीज के दोनों मैचों में बाबर आजम का बल्ला शांत रहा है। पहले मैच में वह 10 रन बना पाए थे, जबकि दूसरे मुकाबले में उनके बल्ले से 23 रन निकले थे। इस सीरीज का फाइनल मैच 14 फरवरी को पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाना है। अब ये देखना दिलचस्प होगा कि फाइनल मैच में बाबर का बल्ला चलता है या नहीं।