श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे से न्यूजीलैंड के प्रमुख तेज गेंदबाज हुए बाहर, केकेआर की भी चिंता बढ़ी 

New Zealand v India - 1st ODI
New Zealand v India - 1st ODI Match

न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच 25 मार्च से 3 मैचों की वनडे सीरीज शुरू होने वाली है। सीरीज की शुरुआत से पहले मेजबान न्यूजीलैंड को बड़ा झटका लगा है और टीम के प्रमुख तेज गेंदबाज लोकी फर्ग्यूसन (Lockie Ferguson) पहले वनडे से हैमस्ट्रिंग की समस्या के कारण बाहर हो गए हैं। दोनों टीमों के बीच पहला मुकाबला ऑकलैंड के ईडन पार्क में होना है।

Ad

न्यूजीलैंड के कई प्रमुख खिलाड़ी आईपीएल 2023 के पहले अपनी टीमों से जुड़ने की वजह से सीरीज का हिस्सा नहीं हैं लेकिन फर्ग्यूसन उन खिलाड़ियों में शामिल थे, जो पहला वनडे खेलकर भारत रवाना होने वाले थे। उनके साथ फिन एलेन और ग्लेन फिलिप्स भी सिर्फ पहला ही वनडे श्रीलंका के खिलाफ खेलते और फिर अपनी-अपनी आईपीएल टीमों से जुड़ने के लिए सीरीज का हिस्सा नहीं रहते।

लोकी फर्ग्यूसन को हैमस्ट्रिंग की समस्या हुई और वह फिटनेस टेस्ट में भी असफल रहे। इसी वजह से वह पहले वनडे से बाहर हो गए हैं। न्यूजीलैंड क्रिकेट ने एक ट्वीट से फर्ग्यूसन के बाहर होने की पुष्टि की और बताया,

लोकी फर्ग्यूसन राइट हैमस्ट्रिंग इंजरी के कारण श्रीलंका के खिलाफ शनिवार को होने वाले वनडे से बाहर हो गए हैं। एसेस के इस तेज गेंदबाज का आज ट्रेनिंग के दौरान फिटनेस टेस्ट हुआ जिसमें पुष्टि हुई कि वह खेलने के लिए अयोग्य होंगे। उनके रिप्लेसमेंट की पुष्टि कल जल्द की जाएगी।
Ad

लोकी फर्ग्यूसन की चोट केकेआर की बढ़ा सकती है चिंता

न्यूजीलैंड का यह तेज गेंदबाज आईपीएल 2023 में कोलकाता नाइटराइडर्स का हिस्सा है। केकेआर टीम अपने खिलाड़ियों की चोट की समस्या से परेशान है और अब उस लिस्ट में फर्ग्यूसन का शामिल होना टीम की चिंता बढ़ा सकता है। टीम के कप्तान श्रेयस अय्यर के बैक इंजरी के कारण टूर्नामेंट से बाहर होने की ख़बरें हैं। ऐसे में फर्ग्यूसन भी अगर कुछ मैचों से बाहर होते हैं, तो उनका गेंदबाजी आक्रमण काफी कमजोर हो जाएगा। देखन होगा कि कीवी तेज गेंदबाज की इंजरी को लेकर आगे क्या अपडेट मिलता है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications