वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में लगातार चार मुकाबले जीतने के बाद, न्यूजीलैंड (New Zealand Cricket Team) को टीम इंडिया से पांचवें मैच में टूर्नामेंट की पहली हार मिली। यह मुकाबला 22 अक्टूबर को धर्मशाला में खेला गया था। कीवी टीम अब 28 अक्टूबर को अपने छठे मुकाबले में धर्मशाला में ही पांच बार की वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया (AUS vs NZ) से टक्कर लेगी। इस मुकाबले से पहले मिले ब्रेक के दौरान न्यूजीलैंड टीम के खिलाड़ियों और उनके पारिवारिक सदस्यों को तिब्बती आध्यात्मिक गुरु दलाई लामा (Dalai Lama) से मैक्लोडगंज स्थित उनके मुख्य आवास पर मिलने का अवसर मिला।
इस मुलाकात की एक तस्वीर दलाई लामा के आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से पोस्ट की गई है। इस तस्वीर में न्यूजीलैंड स्क्वाड के खिलाड़ी और उनके पारिवारिक सदस्य, दलाई लामा के साथ ग्रुप में नजर आ रहे हैं।
आप भी देखें यह तस्वीर:
बता दें कि कंगारू टीम से होने वाले मैच के लिए न्यूजीलैंड टीम का प्रैक्टिस सेशन का कार्यक्रम अभी निर्धारित नहीं हुआ है। इसी वजह से खिलाड़ियों ने मंगलवार को धर्मशाला घूमने का प्लान बनाया।
गौरतलब है कि कीवियों को अपने पिछले मुकाबले में भारत से चार विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। उस मुकाबले में टॉम लैथम की अगुवाई वाली न्यूजीलैंड ने पहले खेलते हुए डैरिल मिचेल (130) की शतकीय पारी की मदद से अपने सभी विकेट खोकर 273 रन बनाये थे। जवाबी पारी में रोहित शर्मा एन्ड कंपनी ने इस टारगेट को 48 ओवरों में छह विकेट खोकर हासिल कर लिया था। भारत की ओर से इस जीत में विराट कोहली और मोहम्मद शमी ने अहम भूमिका निभाई। शमी ने पांच विकेट हासिल किये थे, जबकि किंग कोहली ने 95 रनों की अहम पारी खेली थी।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कीवी टीम एक बार फिर से जीत की राह पर लौटने का प्रयास करेगी। हालाँकि, कंगारुओं से उन्हें कड़ी टक्कर मिलने की पूरी उम्मीद है। पैट कमिंस की अगुवाई में टीम ने अपने पिछले दोनों मैचों में जीत हासिल की है।