New Zealand Squad Announced For Champions Trophy : अगले महीने होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी के लिए न्यूजीलैंड के स्क्वाड का ऐलान हो गया है। चैंपियंस ट्रॉफी के लिए स्क्वाड घोषित करने वाली न्यूजीलैंड पहली टीम बन गई है। मिचेल सैंटनर पहली बार किसी बड़े टूर्नामेंट में टीम की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे। उन्हें दो सीनियर खिलाड़ियों केन विलियमसन और टॉम लैथम का पूरा सपोर्ट मिलेगा। पाकिस्तान में होने वाली त्रिकोणीय सीरीज में भी यही 15 सदस्यीय टीम खेलती हुई नजर आएगी।
ऑकलैंड के एक होटल में स्पेशल इवेंट के दौरान न्यूजीलैंड की टीम घोषित की गई। इस टीम में विलियम ओ राउरके, नाथन स्मिथ और बेन सियर्स को जगह मिली है। ये तीनों ही गेंदबाज पहली बार किसी बड़े आईसीसी टूर्नामेंट में खेलते हुए नजर आएंगे। बेन सियर्स की अगर बात करें तो पिछले साल वो आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के दौरान ट्रैवलिंग रिजर्व का हिस्सा थे लेकिन इस बार उन्हें मेन टीम में शामिल किया गया है। न्यूजीलैंड की इस टीम में युवा और अनुभव का अच्छा मिश्रण है।
कीवी टीम में इसके अलावा तेज गेंदबाज के रूप में मैट हेनरी का भी चयन हुआ है। वो काफी जबरदस्त गेंदबाज हैं। इसके अलावा लोकी फर्ग्युसन और माइकल ब्रेसवेल जैसे खिलाड़ी भी टीम में जगह बनाने में कामयाब रहे हैं। बल्लेबाजी की बात करें तो विल यंग, डेवोन कॉनवे, रचिन रवींद्र और ग्लेन फिलिप्स जैसे खिलाड़ियों को शामिल किया गया है।
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए न्यूजीलैंड की पूरी टीम इस प्रकार है
मिचेल सैंटनर (कप्तान), विल यंग, डेवोन कॉनवे, रचिन रविंद्र, केन विलियमसन, मार्क चैपमैन, डैरिल मिचेल, टॉम लैथम, ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, नाथन स्मिथ, मैट हेनरी, लोकी फर्ग्युसन, बेन सियर्स और विल ओ राउरके।
आपको बता दें कि आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के दौरान न्यूजीलैंड का प्रदर्शन बिल्कुल भी अच्छा नहीं रहा था और उन्हें पहले ही दौर से बाहर होना पड़ा था। हालांकि इस बार टीम जरूर चाहेगी कि अच्छा प्रदर्शन करे। कीवी टीम को अपने दो सबसे बेहतरीन गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट और टिम साउदी की कमी इस बार जरूर खलेगी। यह दोनों ही खिलाड़ी संन्यास ले चुके हैं। हालांकि इसके बावजूद कीवी टीम को कम करके नहीं आंका जा सकता है।