New Zealand squad Announced : ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड वुमेंस के बीच 21 मार्च से तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी। इस सीरीज के लिए न्यूजीलैंड के स्क्वॉड का ऐलान हो गया है। टीम में तीन धाकड़ खिलाड़ियों की वापसी हुई है। सोफी डिवाइन, अमेलिया केर और ली ताहुहु को न्यूजीलैंड की टीम में शामिल किया गया है। सूजी बेट्स टीम की अंतरिम कप्तान होंगी। इसाबेला गेज को इंजरी की वजह से टीम में शामिल नहीं किया गया है।
सोफी डिवाइन ने जनवरी में इंटरनेशनल और डोमेस्टिक क्रिकेट से ब्रेक ले लिया था। वो अपने स्वास्थ्य पर ध्यान देना चाहती थीं। इसी वजह से वो ड्रीम इलेवन सुपर स्मैश, वुमेंस प्रीमियर लीग और हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में हिस्सा नहीं ले पाई थीं। हालांकि अब वो ऑस्ट्रेलिया सीरीज से दोबारा मैदान में वापसी कर रही हैं।
अमेलिया केर का जहां तक सवाल है तो उन्होंने हाल ही में वुमेंस प्रीमियर लीग के दौरान काफी जबरदस्त खेल दिखाया था। अमेलिया मुंबई इंडियंस के स्क्वॉड का हिस्सा थीं। उन्होंने टीम को चैंपियन बनाने में अपना अहम योगदान दिया था। उनकी लंबे समय बाद न्यूजीलैंड टीम में वापसी हुई है। पिछले साल दुबई में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल के बाद से वो टीम से बाहर थीं। वहीं तीसरी सीनियर खिलाड़ी ली ताहुहु अपनी हैम्स्ट्रिंग इंजरी से उबरकर वापसी कर रही हैं। वो अपनी इस इंजरी से काफी परेशान थीं और दिसंबर से ही क्रिकेट के मैदान से दूर थीं।
न्यूजीलैंड की टीम में इन तीन बेहतरीन खिलाड़ियों की वापसी से टीम के हेड कोच बेन सेयर काफी खुश हैं। उन्होंने सोफी डिवाइन को किसी भी टीम के लिए सबसे बहुमूल्य खिलाड़ी बताया। कोच ने कहा,
इस सीरीज के लिए सोमी, मेली और ली के वापस आने से हम काफी खुश हैं। ये तीनों ही काफी अहम खिलाड़ी हैं जो लीडरशिप ग्रुप को काफी एक्सपीरियंस प्रदान करती हैं। हम काफी भाग्यशाली हैं कि सोफी डिवाइन ने ब्रेक के बाद दोबारा मैदान में वापसी की है।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए न्यूजीलैंड की टीम इस प्रकार है
सुजी बेट्स (कप्तान), ईडन कार्सन, सोफी डिवाइन, मैडी ग्रीन, ब्रुक हॉलिडे, पोली इंग्लिस, बेला जेम्स, फ्रैन जोनास, जेस केर, अमेलिया केर, रोज़मेरी मैयर जॉर्जिया प्लिमर और ली ताहुहू।