पाकिस्तान के खिलाफ आगामी दौरे के लिए न्यूजीलैंड (New Zealand Cricket Team) ने अपनी टेस्ट टीम का ऐलान कर दिया है। केन विलियमसन (Kane Williamson) ने कप्तानी छोड़ दी है और इसी वजह से टिम साउदी को इस टूर के लिए टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है। वहीं इश सोढ़ी की लंबे समय के बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी हुई है। उन्होंने आखिरी बार नवंबर 2018 में टेस्ट क्रिकेट का कोई मुकाबला खेला था और अब जाकर उनकी टेस्ट टीम में वापसी हुई है।
न्यूजीलैंड की टीम इसी महीने पाकिस्तान का टूर करेगी और वहां पर दो टेस्ट मैच और तीन वनडे मुकाबले खेलेगी। दोनों ही टीमों के बीच पहला टेस्ट मुकाबला 26 दिसंबर को कराची में खेला जाएगा। इससे पहले भी न्यूजीलैंड की टीम पिछले साल पाकिस्तान टूर पर आई थी। हालांकि सुरक्षा कारणों की वजह से एक भी मैच खेले बिना कीवी टीम वापस लौट गई थी और इसके बाद पाकिस्तान ने इसको लेकर कड़ी आपत्ति जताई थी।
दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए न्यूजीलैंड ने अपनी मजबूत टीम का ऐलान किया है। सेंट्र्ल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर होने वाले ट्रेंट बोल्ट को टीम में शामिल नहीं किया गया है। नील वैगनर और एजाज पटेल जैसे गेंदबाजों को टीम में शामिल किया गया है। इसके अलावा माइकल ब्रेसवेल और टॉम ब्लंडेल भी टीम का हिस्सा हैं।
पाकिस्तान दौरे के लिए न्यूजीलैंड की टेस्ट टीम इस प्रकार है
टिम साउदी (कप्तान), माइकल ब्रेसवेल, टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), डेवोन कॉनवे, मैट हेनरी, टॉम लैथम, डैरिल मिचेल, हेनरी निकोलस, एजाज पटेल, ग्लेन फिलिप्स, इश सोढ़ी, ब्लेयर टिकनर, नील वैगनर, केन विलियमसन और विल यंग।
न्यूजीलैंड के पाकिस्तान दौरे का पूरा कार्यक्रम
पहला टेस्ट, कराची, 26 से 30 दिसंबर
दूसरा टेस्ट, मुल्तान, 3 से 7 जनवरी
पहला वनडे, कराची, 10 जनवरी
दूसरा वनडे,, कराची, 12 जनवरी
तीसरा वनडे,, कराची, 14 जनवरी