New Zealand Team for T20 World Cup 2024 : टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए न्यूजीलैंड ने अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। केन विलियमसन को टीम का कप्तान बनाया गया है। जबकि ट्रेंट बोल्ट को भी टीम में जगह दी गई है। इसके अलावा जिमी नीशम, टिम साउदी और इश सोढ़ी जैसे खिलाड़ी भी न्यूजीलैंड टीम का हिस्सा हैं। हालांकि बेन सियर्स और टिम साइफर्ट को स्क्वाड में शामिल नहीं किया गया है।
न्यूजीलैंड टीम में डेवोन कॉनवे को भी जगह मिली है, जो इस वक्त इंजरी से जूझ रहे हैं। कॉनवे को ऑस्ट्रेलिया सीरीज के दौरान चोट लगी थी और तबसे ही वो बाहर चल रहे हैं। वो इंजरी की वजह से आईपीएल में भी नहीं खेल पाए। हालांकि उन्होंने प्रैक्टिस के लिए सीएसके की टीम को ज्वॉइन जरुर किया था, ताकि टी20 वर्ल्ड कप के लिए उनकी तैयारी अच्छी तरह से हो पाए।
ट्रेंट बोल्ट की अगर बात करें तो इस वक्त वो आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेल रहे हैं और अच्छा प्रदर्शन किया है। नई गेंद से उन्होंने काफी विकेट चटकाए हैं और शायद यही वजह है कि उन्हें कीवी टीम में जगह मिली है। रचिन रविंद्र को भी टीम में जगह मिली है जो आईपीएल में सीएसके का हिस्सा हैं। डैरिल मिचेल और मिचेल सैंटनर भी न्यूजीलैंड के टी20 वर्ल्ड कप स्क्वाड का हिस्सा हैं।
जिमी नीशम और माइकल ब्रैसवेल को कीवी टीम में शामिल किया गया है। ये दोनों खिलाड़ी हाल ही में पाकिस्तान टूर पर गए थे। ब्रैसवेल ने न्यूजीलैंड टीम की कप्तानी भी की थी। पाकिस्तान में न्यूजीलैंड की दूसरे दर्जे की टीम ने बेहतरीन खेल दिखाया था और सीरीज को 2-2 से बराबर कराने में सफल रहे थे। लोकी फर्ग्युसन, ग्लेन फिलिप्स और टिम साउदी जैसे खिलाड़ी भी टीम में हैं।
कुल मिलाकर सभी दिग्गज खिलाड़ियों को न्यूजीलैंड टीम में शामिल किया गया है। आइए जानते हैं पूरा स्क्वाड क्या है।
टी20 वर्ल्ड कप के लिए न्यूजीलैंड की 15 सदस्यीय टीम
केन विलियमसन (कप्तान), फिन एलेन, ट्रेंट बोल्ट, माइकल ब्रैसवेल, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, लोकी फर्ग्युसन, मैट हेनरी, डैरिल मिचेल, जिमी नीशम, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रविंद्र, मिचेल सैंटनर, इश सोढ़ी और टिम साउदी।