न्यूजीलैंड ने अगले साल पाकिस्तान में एक पूरा टूर करने की घोषणा की है। इस साल अक्टूबर में कीवी टीम ने सुरक्षा कारणों से वहां खेलने से मना कर दिया था। इसके बाद दोनों देशों के बीच क्रिकेटिंग रिश्तों में खटास देखी गई थी। कीवी टीम अगले साल सितम्बर में पाकिस्तान दौरे पर जाएगी।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक न्यूजीलैंड की टीम अगले साल सितंबर में दो टेस्ट और तीन वनडे अंतरराष्ट्रीय मैचों के लिए पाकिस्तान का दौरा करेगी। प्रख्यात पत्रकार वजाहत काज़मी ने रविवार को अपने ट्विटर अकाउंट पर हाल के इस घटनाक्रम के बारे में एक पोस्ट किया। काजमी ने लिखा कि न्यूजीलैंड ने अगले साल सितम्बर में पाकिस्तान दौरे पर आकर 2 टेस्ट और तीन वनडे खेलने की पुष्टि की है।
दो टेस्ट मैच मौजूदा आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा होंगे। एकदिवसीय मुकाबले विश्व कप सुपर लीग का हिस्सा होंगे, जो भारत में 2023 विश्व कप के लिए एक योग्यता मार्ग है।
हाल ही में पाकिस्तान दौरे पर गई कीवी टीम ने पहले वनडे मैच में टॉस से पहले खेलने से मना कर दिया था। उन्हें खिलाड़ियों पर हमला होने का इनपुट मिला था। इसके बाद कीवी टीम को वापस लौटने के लिए कहा गया। हालांकि पीसीबी ने खेलने के लिए उनसे आग्रह किया लेकिन न्यूजीलैंड की सरकार ने नहीं सुनी। इसके बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की तरफ से काफी बयानबाजी देखने को मिली। न्यूजीलैंड को भी काफी कोसा गया था।
इस घटना के बाद इंग्लैंड की टीम ने भी वहां खेलने से मना कर दिया। इंग्लिश टीम ने खिलाड़ियों की थकान की बात कही लेकिन मामला सुरक्षा का ही था। इंग्लैंड क्रिकेट ने भी अब मामला सुलझा लिया है। इंग्लैंड की टीम अगले साल पाकिस्तान में तय कार्यक्रम के अलावा दो टी20 एक्स्ट्रा खेलेगी। इस तरह दोनों बोर्ड ने आपस में बातचीत से मुद्दे का हल निकाल लिया।