न्यूजीलैंड क्रिकेट टीमन्यूजीलैंड (New Zealand Cricket Team) के खिलाड़ी टेस्ट सीरीज खेलने के लिए 11 मई को भारत से यूके रवाना होंगे। ये टेस्ट सीरीज जून में खेली जाएगी। न्यूजीलैंड क्रिकेट ने गुरुवार को इस बात की पुष्टि की। वहीं तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट अपनी फैमिली से मिलने के लिए न्यूजीलैंड जाएंगे। यही वजह है कि वो टेस्ट सीरीज के शुरुआती मैचों में हिस्सा नहीं ले पाएंगे।केन विलियमसन, काइले जैमिसन, मिचेल सैंटनर और फिजियो टॉमी सिमसेक सभी इंग्लैंड रवाना होने तक नई दिल्ली में बायो-बबल में रहेंगे। आईपीएल का आयोजन पोस्टपोन होने के बाद विदेशी प्लेयर्स को उनके - उनके देश वापस भेजा जा रहा है।ट्रेंट बोल्ट एक हफ्ते अपनी फैमिली के पास रहेंगे और जून में इंग्लैंड रवाना होने से पहले माउंट मौन्गानुई में ट्रेनिंग करेंगे। उनके अलावा कोलकाता नाइट राइडर्स टीम का हिस्सा रहे ट्रेनर क्रिस डोनाल्डसन भी न्यूजीलैंड अपनी फैमिली से मिलने के लिए जाएंगे। न्यूजीलैंड के जितने भी खिलाड़ी हैं वो एक चार्टेड फ्लाइट के जरिए कल नई दिल्ली रवाना होंगे।ये भी पढ़ें: "अगर किसी प्लेयर को सीखना है कि दबाव में कैसे खेला जाता है तो उसे भारत के खिलाफ खेलना चाहिए"न्यूजीलैंड को भारत के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल भी खेलना हैइंग्लैंड के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के बाद न्यूजीलैंड की टीम यूके में ही रहेगी। उन्हें भारत के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल भी खेलना है। ये फाइनल मुकाबला 18 से 22 जून तक साउथैम्पटन में खेला जाएगा।According to EspnCricinfo, Trent Boult will return to New Zealand instead of going to UK with other test players and could possibly miss the test series vs England. But he will be available for World Test Championship Final.— Neelabh (@CricNeelabh) May 6, 2021न्यूजीलैंड क्रिकेट के चीफ एग्जीक्यूटिव डेविड व्हाइट ने ट्रेंट बोल्ट और डोनाल्डसन के वापस न्यूजीलैंड लौटने के फैसले का समर्थन किया है। इस बारे में उन्होंने बयान जारी कर कहा,क्रिस और ट्रेंट बोल्ट के न्यूजीलैंड लौटने के फैसले का हम समर्थन करते हैं। हम बीसीसीआई और आईपीएल फ्रेंचाइज के साथ मिलकर काम कर रहे हैं। जिस तरह का सपोर्ट उन्होंने हमें दिया है उसकी हम सराहना करते हैं। ये भी पढ़ें: "भारत में IPL का आयोजन नहीं होना चाहिए था, यूएई पहली च्वॉइस होनी चाहिए थी"