न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम (New Zealand Cricket Team) के पाकिस्तान दौरे का ऐलान हो गया है। न्यूजीलैंड की टीम इसी महीने पाकिस्तान का टूर करेगी और वहां पर दो टेस्ट मैच और तीन वनडे मुकाबले खेलेगी। दोनों ही टीमों के बीच पहला टेस्ट मुकाबला 26 दिसंबर को कराची में खेला जाएगा।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने एक बयान जारी कर इस शेड्यूल की जानकारी दी। इससे पहले भी न्यूजीलैंड की टीम पिछले साल पाकिस्तान टूर पर आई थी। हालांकि सुरक्षा कारणों की वजह से कीवी टीम वापस लौट गई थी और इसके बाद पाकिस्तान ने इसको लेकर कड़ी आपत्ति जताई थी।
इस साल पाकिस्तान में कई बड़ी टीमें मैच खेलने के लिए आईं। सबसे पहले ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान का दौरा किया और उसके बाद इंग्लैंड ने भी टूर किया। इंग्लैंड ने सबसे पहले पाकिस्तान से सात टी20 मुकाबले खेले और अब तीन मैचों की टेस्ट सीरीज भी खेल रहे हैं। इस सीरीज के दो मैच हो चुके हैं और एक मुकाबला बाकी है। इंग्लैंड की टीम दोनों ही मैच जीत चुकी है।
सुरक्षा कारणों की वजह से कई सालों तक पाकिस्तान में टीमें आने से कतराती रहीं लेकिन अब धीरे-धीरे वहां पर इंटरनेशनल क्रिकेट की वापसी हो रही है। ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बाद अब न्यूजीलैंड की टीम भी पाकिस्तान का दौरा करेगी और टेस्ट मुकाबले खेलेगी। कीवी टीम ने इससे पहले 2003 में पाकिस्तान में कोई टेस्ट मुकाबला खेला था। अब 19 साल बाद वो पाकिस्तान में टेस्ट मैच खेलेंगे। इसी वजह से उनका ये टूर ऐतिहासिक हो सकता है। वनडे सीरीज के तीनों ही मुकाबले कराची में खेले जाएंगे और टेस्ट मैच कराची और मुल्तान में होंगेष।
न्यूजीलैंड के पाकिस्तान दौरे का पूरा कार्यक्रम
पहला टेस्ट, कराची, 26 से 30 दिसंबर
दूसरा टेस्ट, मुल्तान, 3 से 7 जनवरी
पहला वनडे, कराची, 10 जनवरी
दूसरा वनडे,, कराची, 12 जनवरी
तीसरा वनडे,, कराची, 14 जनवरी