न्यूजीलैंड के सुरक्षा दस्ते की रिपोर्ट के बाद ही पाकिस्तान दौरा तय होगा

New Zealand v Bangladesh - ODI Game
New Zealand v Bangladesh - ODI Game

न्यूज़ीलैंड (New Zealand) और पाकिस्तान (Pakistan) के बीच खेली जाने वाली श्रृंखला के भविष्य का फैसला करने के लिए न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड का सुरक्षा दल अगले महीने पाकिस्तान रवाना हो सकता है। सुरक्षा दल की रिपोर्ट ही यह तय करेगी कि कीवी टीम द्विपक्षीय श्रृंखला के लिए पाकिस्तान का दौरा करेगी या नहीं।

गौरतलब है कि इससे पहले, न्यूजीलैंड क्रिकेट और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय श्रृंखला के आयोजन को लेकर बातचीत कर रहे थे। न्यूजीलैंड क्रिकेट के मुख्य कार्यकारी डेविड न्यूज़ीलैंड और पाकिस्तान के बीच खेली जाने वाली श्रृंखला के भविष्य का फैसला करने के लिए न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड का सुरक्षा दल अगले महीने पाकिस्तान रवाना हो सकता है। सुरक्षा दल की रिपोर्ट ही यह तय करेगी कि कीवी टीम द्विपक्षीय श्रृंखला के लिए पाकिस्तान का दौरा करेगी या नहीं।

डेविड व्हाइट ने कहा कि हमें विश्वास है हम पाकिस्तान का दौरा करेंगे। हमारा इरादा पाकिस्तान का दौरा करना है, और हम इसके लिए पीसीबी और वहां की सरकारी एजेंसियों के साथ काम कर रहे हैं। सब ठीक चल रहा है। हम सभी सुरक्षा व्यवस्थाओं को ठीक करने में लगे हुए हैं, और मुझे विश्वास है कि हम यह सब ठीक कर लेंगे। उम्मीद है कि हम पाकिस्तान का दौरा करेंगे।

सूत्रों के अनुसार, NZC ने अब रिग डिक्सन से संपर्क किया है, जो एक सुरक्षा विशेषज्ञ हैं। क्रिकेट पाकिस्तान की रिपोर्ट के अनुसार, डिक्सन अपनी यात्रा के दौरान कराची, लाहौर और रावलपिंडी में तैयारियों का जायजा करेंगे। इस दौरे को आगामी टी20 विश्व कप की तैयारी के तौर पर देखा जा रहा है।

आखिरी बार 2003 में न्यूजीलैंड ने किया था पाक दौरा

न्यूजीलैंड ने आखिरी बार वर्ष 2003 में पाकिस्तान का दौरा किया था, जिसमें एकदिवसीय श्रृंखला में पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को क्लीन स्वीप कर दिया था। यह न्यूज़ीलैंड का 18 सालों में पहला पाकिस्तान दौरा होने वाला है। श्रीलंका की टीम पर हुए हमले के बाद पाकिस्तान में अगले एक दशक तक कोई श्रृंखला नहीं हुई थी। इस दौरान पाकिस्तान अपने सभी यूएई में खेलती थी। पाकिस्तानी टीम इस समय वेस्टइंडीज में चार टी20 मैचों की सीरीज खेलने के लिए गई हुई है।

Quick Links

Edited by निरंजन
App download animated image Get the free App now