न्यूजीलैंड की टीम अगस्त-सितम्बर 2019 में दो टेस्ट और तीन टी20 मैचों की सीरीज के लिए श्रीलंका का दौरा करेगी। श्रीलंका क्रिकेट ने आधिकारिक जानकारी देते हुए बताया कि न्यूजीलैंड की टीम श्रीलंका के दौरे पर आएगी और साथ ही दोनों टेस्ट आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप के तहत खेले जाएंगे।
पहला टेस्ट मैच 14 अगस्त से गॉल में खेला जाएगा और उसके बाद 22 अगस्त से दूसरा टेस्ट पी.सारा ओवल, कोलम्बो में खेला जाएगा। टेस्ट सीरीज के बाद दोनों टीमों के बीच 31 अगस्त से तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी। पहला टी20 31 अगस्त और दूसरा टी20 2 सितम्बर को आर प्रेमदासा स्टेडियम, कोलंबो में खेला जाएगा एवं 6 सितम्बर को कैंडी में तीसरा और आखिरी टी20 मुकाबला खेला जाएगा।
टेस्ट सीरीज से पहले न्यूजीलैंड की टीम 8 अगस्त से तीन दिवसीय अभ्यास मैच भी खेलेगी। इसके अलावा टी20 सीरीज से पहले भी 29 अगस्त को न्यूजीलैंड को एक अभ्यास टी20 मैच खेलना है।
न्यूजीलैंड ने इससे पहले नवंबर 2012 में श्रीलंका के खिलाफ श्रीलंका में आखिरी बार टेस्ट सीरीज खेली थी। दो मैचों की वह सीरीज 1-1 से बराबर हुई थी। इसके अलावा न्यूजीलैंड ने नवंबर 2013 में वनडे एवं टी20 सीरीज के लिए श्रीलंका का दौरा किया था। तीन मैचों की वनडे सीरीज 1-1 से बराबर हुई थी, वहीं श्रीलंका ने दो मैचों की टी20 पर 1-0 से कब्ज़ा किया था।
गौरतलब है कि इंग्लैंड एवं ऑस्ट्रेलिया के बीच 1 अगस्त से शुरु हो रहे एशेज के साथ ही 2019-21 आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की शुरुआत होगी। अगस्त-सितम्बर में एशेज के अलावा श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज एवं भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज के मैच भी आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप के तहत खेले जाएंगे।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं