टी20 वर्ल्ड कप की तैयारियों को लेकर हर टीम अपनी तरफ से प्रयास कर रही है। कुछ टीमों के बीच टी20 सीरीज भी खेली जा रही हैं। इस बीच न्यूजीलैंड में त्रिकोणीय सीरीज भी इसका हिस्सा है। बांग्लादेश और पाकिस्तान की टीमें भी इस सीरीज का हिस्सा हैं। टी20 वर्ल्ड कप के लिए न्यूजीलैंड की परिस्थितियों में इस सीरीज की अलग अहमियत है। तैयारी के हिसाब से यह त्रिकोणीय सीरीज हर टीम के लिए मायने रखती है।
पाकिस्तान की टीम को इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में हार का सामना करना पड़ा। बांग्लादेश की टीम ने यूएई में दो टी20 मैचों की सीरीज में क्लीन स्वीप किया था। ऐसे में इन दोनों टीमों का प्रयास इस सीरीज में अपना बेस्ट देने का होगा।
न्यूजीलैंड में त्रिकोणीय सीरीज का कार्यक्रम
7 अक्टूबर, बांग्लादेश vs पाकिस्तान (क्राइस्टचर्च)
8 अक्टूबर, न्यूजीलैंड vs पाकिस्तान (क्राइस्टचर्च)
9 अक्टूबर, न्यूजीलैंड vs बांग्लादेश (क्राइस्टचर्च)
11 अक्टूबर, न्यूजीलैंड vs पाकिस्तान (क्राइस्टचर्च)
12 अक्टूबर, न्यूजीलैंड vs बांग्लादेश (क्राइस्टचर्च)
13 अक्टूबर, पाकिस्तान vs बांग्लादेश (क्राइस्टचर्च)
14 अक्टूबर, फाइनल मैच
बांग्लादेश टीम
शाकिब अल हसन (कप्तान), नूरुल हसन (विकेटकीपर), नसुम अहमद, तस्कीन अहमद, यासिर अली, लिटन दास (विकेटकीपर), मेहदी हसन, अफिफ हुसैन, एबादत हुसैन, मोसादेक हुसैन, हसन महमूद, मुस्तफिजुर रहमान, सब्बीर रहमान, मोहम्मद सैफुद्दीन, नजमुल हुसैन शांतो
न्यूजीलैंड टीम
केन विलियमसन (कप्तान), फिन एलेन, ट्रेंट बोल्ट, माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे (विकेटकीपर), लोकी फर्ग्यूसन, मार्टिन गप्टिल, एडम मिल्ने, डैरिल मिचेल, जिमी नीशम, ग्लेन फिलिप्स, मिचेल सैंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउदी और ब्लेयर टिकनर।
पाकिस्तान टीम
बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान (उपकप्तान), शाहीन अफरीदी, इफ्तिखार अहमद, आसिफ अली, हैदर अली, मोहम्मद हसनैन, शान मसूद, मोहम्मद नवाज, उस्मान कादिर, हारिस रऊफ, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), खुशदिल शाह, नसीम शाह , मोहम्मद वसीम