न्यूजीलैंड के खिलाफ करारी हार के बाद पाकिस्तान का जमकर उड़ा मजाक, महिला टीम से हुई तुलना

Nitesh
New Zealand v Pakistan - Tri-Series: 4th T20
New Zealand v Pakistan - Tri-Series: 4th T20

पाकिस्तान (Pakistan Cricket Team) को न्यूजीलैंड (New Zealand Cricket Team) के खिलाफ ट्राई सीरीज के चौथे मुकाबले में बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा। न्यूजीलैंड ने इस मुकाबले में पाकिस्तान को 9 विकेटों से बुरी तरह हरा दिया। इस मैच में ना तो पाकिस्तान की बल्लेबाजी चली और ना ही गेंदबाज कुछ कमाल कर पाए और इसी वजह से उन्हें शिकस्त झेलनी पड़ी।

इस मैच में पाकिस्तान की बल्लेबाजी पूरी तरह से फ्लॉप हो गई। पहले खेलते हुए पाकिस्तानी टीम निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 130 रन ही बना पाई। जवाब में कीवी टीम ने इस टार्गेट को 16.1 ओवर में ही सिर्फ एक विकेट खोकर हासिल कर लिया। फिन एलेन और डेवोन कॉनवे की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 13.3 ओवरों में 117 रनों की साझेदारी कर मैच पूरी तरह से एकतरफा कर दिया। फिन एलेन ने 42 गेंद पर 1 चौके और 6 छक्के की मदद से 62 रनों की पारी खेली।

पाकिस्तान की इस शिकस्त के बाद ट्विटर पर काफी प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं। टीम की काफी आलोचना हो रही है।

पाकिस्तान की करारी हार के बाद ट्विटर पर आई जमकर प्रतिक्रियाएं

रिजवान ने काफी खराब बल्लेबाजी की। पावरप्ले में उन्होंने कई सारे डॉट बॉल खेले। 17 गेंदों का सामना उन्होंने किया जिसमें से 9 गेंद डॉट खेली।
ये किस तरह की बल्लेबाजी का प्रदर्शन था।
सबकुछ टेंपरेरी है लेकिन बाबर आजम का 10 मैचों में से एक मैच में बेहतरीन पारी खेलना और बाकी मैचों में 100 से कम की स्ट्राइक रेट से रन बनाना बिल्कुल परमानेंट है। उनके पास कप्तानी का कोई भी स्किल नहीं है और वो अपने लिए खेलते हैं।
मैच जीतने का कोई जज्बा नहीं, जो भी प्रयोग किए गए उससे कुछ हासिल नहीं हुआ और ना ही लड़ने का जज्बा दिखा। जीतना तो दूर की बात है। कप्तानी काफी खराब रही और हम एक भी छक्का नहीं लगा पाए।
न्यूजीलैंड ने आज पाकिस्तान की महिला टीम के खिलाफ मैच खेला।

Quick Links

Edited by Nitesh
App download animated image Get the free App now