न्यूजीलैंड के खिलाफ करारी हार के बाद पाकिस्तान का जमकर उड़ा मजाक, महिला टीम से हुई तुलना

Nitesh
New Zealand v Pakistan - Tri-Series: 4th T20
New Zealand v Pakistan - Tri-Series: 4th T20

पाकिस्तान (Pakistan Cricket Team) को न्यूजीलैंड (New Zealand Cricket Team) के खिलाफ ट्राई सीरीज के चौथे मुकाबले में बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा। न्यूजीलैंड ने इस मुकाबले में पाकिस्तान को 9 विकेटों से बुरी तरह हरा दिया। इस मैच में ना तो पाकिस्तान की बल्लेबाजी चली और ना ही गेंदबाज कुछ कमाल कर पाए और इसी वजह से उन्हें शिकस्त झेलनी पड़ी।

इस मैच में पाकिस्तान की बल्लेबाजी पूरी तरह से फ्लॉप हो गई। पहले खेलते हुए पाकिस्तानी टीम निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 130 रन ही बना पाई। जवाब में कीवी टीम ने इस टार्गेट को 16.1 ओवर में ही सिर्फ एक विकेट खोकर हासिल कर लिया। फिन एलेन और डेवोन कॉनवे की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 13.3 ओवरों में 117 रनों की साझेदारी कर मैच पूरी तरह से एकतरफा कर दिया। फिन एलेन ने 42 गेंद पर 1 चौके और 6 छक्के की मदद से 62 रनों की पारी खेली।

पाकिस्तान की इस शिकस्त के बाद ट्विटर पर काफी प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं। टीम की काफी आलोचना हो रही है।

पाकिस्तान की करारी हार के बाद ट्विटर पर आई जमकर प्रतिक्रियाएं

रिजवान ने काफी खराब बल्लेबाजी की। पावरप्ले में उन्होंने कई सारे डॉट बॉल खेले। 17 गेंदों का सामना उन्होंने किया जिसमें से 9 गेंद डॉट खेली।
Pathetic batting by Rizwan - so many dot balls im power play! No run scored on 9 out of 17 balls he faced
Unkay Tu 6 lag rahay hain, hum per kis nay Jadoo kia thaa! 😃😃
ये किस तरह की बल्लेबाजी का प्रदर्शन था।
What was this batting display?
Babar mind boggling captaincyButNo advice from Rizwan?Shadab?Message from Saqlain?Pakistan not only missing experience player like Shoaib Malik in middle order but also to guide Babar
सबकुछ टेंपरेरी है लेकिन बाबर आजम का 10 मैचों में से एक मैच में बेहतरीन पारी खेलना और बाकी मैचों में 100 से कम की स्ट्राइक रेट से रन बनाना बिल्कुल परमानेंट है। उनके पास कप्तानी का कोई भी स्किल नहीं है और वो अपने लिए खेलते हैं।
Everything is temporary.But one good knock in 10 matches & rest 9 matches with less than 100 SR is permanent.. Selfish Approach with 0 captincy skills The king Babar azam#BabarAzam #PakvsNz https://t.co/RHClnEme6p
Chacha ifthikar is surely not deserving and capable of playing cricket at any level for Pakistan #NZvPAK #BabarAzam https://t.co/7tM9M2dQQy
Chacha Ifti 27 on 27 Balls 🤔..Asif Ali 25 on 20 Balls 😑#IFTIKHAR #PakvsNz #NZvPAK #BabarAzam https://t.co/VB5f0OuAYR
Agar kisi Team ne apne new bowler ka confidence build up ya Morale boost krna ha to Pakistan middle order k against over de do usay.Allah k fazal se Hum ne Superstar na bana diya usay phir kehna#PakvsNz #NZvPAK #BabarAzam https://t.co/pkmqXpu4Al
मैच जीतने का कोई जज्बा नहीं, जो भी प्रयोग किए गए उससे कुछ हासिल नहीं हुआ और ना ही लड़ने का जज्बा दिखा। जीतना तो दूर की बात है। कप्तानी काफी खराब रही और हम एक भी छक्का नहीं लगा पाए।
No intent of win the match, experimenting but no results even not trying to fight back, winning is beyond away. Poor captaincy, zero sixes wow & we're going to win a #WorldCup2022 I think this season impossible to win, prep for next #PakvsNz #TriSeries #BabarAzam #PakistanCricket
Stop Hoping that this miserable cricket team could bring T20 WorldCup. Apna dil mt jalao, is team ko support krna bnd kro or chill kro. This team is a failure...#PakvsNz #BabarAzam
न्यूजीलैंड ने आज पाकिस्तान की महिला टीम के खिलाफ मैच खेला।
New Zealand played against Pakistan Women today. #PakvsNz #BabarAzam #PakistanCricket
Whenever a team AnnounceIt's tour of Pakistan. We've to Lose Matches :) it's all about management but Poor #BabarAzamHas to take all on his head.Well done @TheRealPCB 👏🏻#PakvsNz

Quick Links

Edited by Nitesh
Be the first one to comment