वेलिंग्टन में खेले गए T20I मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड (NZ vs AUS) को आखिरी गेंद पर 6 विकेट से हराया और तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई। पहले खेलते हुए न्यूजीलैंड टीम ने 20 ओवर में 215/3 का स्कोर बनाया, जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पूरे ओवर खेलकर 216/4 का स्कोर बनाया। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मिचेल मार्श (44 गेंद 72* और 1/21) को ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, जिसे फिन एलन और डेवन कॉनवे की जोड़ी ने तेज शुरुआत दिलाकर सही साबित किया। कीवी टीम ने चार ओवरों के अंदर ही 50 रन पूरे किये। हालाँकि, छठे ओवर में टीम को पहला झटका 61 के स्कोर पर लगा और एलन 17 गेंदों में 32 रन बनाकर आउट हुए। यहाँ से कॉनवे के साथ मिलकर रचिन रविंद्र ने धुआंधार अंदाज में बल्लेबाजी की। इन दोनों ने स्कोर को 150 के पार पहुँचाया और 113 रन जोड़ते हुए अपनी टीम के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे छोटे फॉर्मेट में तीसरी सबसे बड़ी साझेदारी भी की।
रचिन ने अपना पहला T20I अर्धशतक बनाया और 35 गेंदों में 68 रन बनाकर 174 के स्कोर पर आउट हुए। इसी स्कोर पर कॉनवे भी 63 रन बनाकर चलते बने। आखिरी में ग्लेन फिलिप्स ने नाबाद 19 और मार्क चैपमैन ने नाबाद 18 रन बनाकर स्कोर को 200 के पार पहुँचाया। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मिचेल स्टार्क, मिचेल मार्श और पैट कमिंस को एक-एक विकेट मिला।
लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका चौथे ओवर में लगा और ट्रैविस हेड 24 रन बनाकर 29 के स्कोर पर आउट हो गए। डेविड वॉर्नर ने 20 गेंदों में 32 रनों की पारी खेली और 69 के स्कोर पर पवेलियन लौटे। मिचेल मार्श और ग्लेन मैक्सवेल (25) के बीच 42 रनों की साझेदारी हुई, जिससे स्कोर 100 के पार पहुंचा। मार्श ने तेजी से रन बनाये और अपना अर्धशतक पूरा किया। जोश इंग्लिस ने 20 गेंदों में 20 रन बनाये और 172 के स्कोर पर आउट हुए।
यहाँ से मिचेल मार्श और टिम डेविड ने मोर्चा संभाला। आखिरी दो ओवर में ऑस्ट्रेलिया को 35 रन चाहिए थे और 19वें ओवर में 19 रन आने से मामला 6 गेंदों में 16 रनों पर पहुँच गया। आखिरी ओवर डालने आये टिम साउदी ने पहली चार गेंदों में सिर्फ 4 रन दिए लेकिन अगली दो गेंदों में एक छक्का की मदद से 8 रन बन गए। अंतिम गेंद पर डेविड ने चौका लगाया और अपनी टीम को जीत दिला दी। मार्श ने 44 गेंदों में 72 और डेविड ने 10 गेंदों में 31 रनों की नाबाद पारी खेली। न्यूजीलैंड के लिए कप्तान मिचेल सैंटनर ने दो विकेट लिए।