वेलिंग्टन में आज से न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया (NZ vs AUS) के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले की शुरुआत हुई। मुकाबले का पहला दिन काफी हद तक कीवियों के नाम रहा लेकिन कैमरन ग्रीन (Cameron Green) ने शानदार नाबाद शतक से ऑस्ट्रेलिया की वापसी कराई। पहले दिन के स्टंप्स के समय ऑस्ट्रेलिया ने 85 ओवर में 279/9 का स्कोर बना लिया था।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया को स्टीव स्मिथ और उस्मान ख्वाजा की ओपनिंग जोड़ी ने अच्छी शुरुआत दिलाई एवं 61 रन जोड़े। इस साझेदारी को 25वें ओवर में मैट हेनरी ने तोड़ा और स्मिथ 31 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। लंच के समय तक ऑस्ट्रेलिया ने 27 ओवर में 62/1 का स्कोर बनाया।
हालाँकि, दूसरे सत्र की शुरुआत में ही ऑस्ट्रेलिया ने अपना दूसरा विकेट गंवा दिए और मार्नस लैबुशेन 1 रन बनाकर चलते बने। उस्मान ख्वाजा ने अपनी पारी में कुछ अच्छे शॉट खेले लेकिन उनकी पारी हेनरी की गेंद पर 33 के निजी स्कोर पर समाप्त हुई। ट्रैविस हेड का बल्ला खामोश रहा और वह 1 रन बनाकर 89 के स्कोर पर आउट हुए। कैमरन ग्रीन और मिचेल मार्श की जोड़ी ने अच्छे से पारी को बढ़ाया और चाय तक अपनी टीम को नुकसान नहीं होने दिया
चाय के बाद, ऑस्ट्रेलिया ने 150 रन पूरे किये लेकिन 156 के स्कोर पर मिचेल मार्श (40) के रूप में अपना पांचवां विकेट गंवा दिया। मार्श के आउट हो जाने के बाद ग्रीन ने अपना अर्धशतक पूरा किया, साथ ही एलेक्स कैरी (10), मिचेल स्टार्क (9) और कप्तान पैट कमिंस (16) के साथ छोटी-छोटी साझेदारियां की, जिससे टीम का स्कोर 200 के पार पहुंचा।
ऑस्ट्रेलिया ने 81वें ओवर में 250 रन पूरे किये लेकिन 84वें ओवर में 267 के स्कोर पर टीम को नौवां झटका लगा और नाथन लायन 5 रन बनाकर आउट हो गए। दिन के आखिरी ओवर में कैमरन ग्रीन ने तीन चौके लगाकर नंबर 4 पर अपना पहला टेस्ट शतक पूरा किया। खेल समाप्ति के समय ग्रीन 103 रन बनाकर नाबाद थे, जबकि उनके साथ मौजूद जोश हेजलवुड का खाता नहीं खुला था। न्यूजीलैंड की तरफ से मैट हेनरी ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए। वहीं, विलियम ओ'रूर्क और स्कॉट कुगेलिन को दो-दो सफलताएं हासिल हुईं।