NZ vs AUS: न्यूजीलैंड के बल्लेबाज ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के सामने सस्ते में हुए ढेर, मेहमान टीम ने हासिल की 200 से ज्यादा की बढ़त

New Zealand v Australia - Men
New Zealand v Australia - Men's 1st Test: Day 2

वेलिंग्टन में खेले जा रहे पहले टेस्ट मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड (NZ vs AUS) के खिलाफ काफी हद तक अपनी पकड़ मजबूत कर ली है। दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 383 पर ऑलआउट हुई। जवाबी पारी में न्यूजीलैंड का प्रदर्शन बेहद खराब रहा और सिर्फ 179 का स्कोर बनाकर ढेर हो गई, जिससे ऑस्ट्रेलियाई टीम को 204 रनों की अहम बढ़त हासिल हुई। स्टंप्स के समय तक ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी में 13/2 का स्कोर बना लिया था और उसकी बढ़त 217 की हो गई थी।

पहले दिन के स्कोर 279/9 से आगे खेलते हुए ऑस्ट्रेलियाई पारी को कैमरन ग्रीन ने जोश हेजलवुड के साथ बखूबी आगे बढ़ाया। इन दोनों ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 10वें विकेट के लिए साझेदारी का रिकॉर्ड बनाते हुए 116 रन जोड़े, जिसकी मदद से ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 350 के पार पहुंचा। इस साझेदारी का अंत हेजलवुड के आउट होने से हुआ, जो 22 रन बनाकर मैट हेनरी का पारी में पांचवां शिकार बने। वहीं, ग्रीन अपने करियर का सर्वोच्च स्कोर बनाते हुए 174 रन बनाकर नाबाद रहे।

New Zealand v Australia - Men's 1st Test: Day 2
New Zealand v Australia - Men's 1st Test: Day 2

लंच के बाद, न्यूजीलैंड की पारी की शुरुआत हुई लेकिन उनके बल्लेबाज एक के बाद एक आउट होते गए और चाय तक स्कोर 21 ओवर में 42/5 हो गया। इस दौरान ओपनर टॉम लैथम 5 रन बनाकर आउट हुए, जबकि केन विलियमसन और रचिन रविंद्र खाता भी नहीं खोल पाए। डैरिल मिचेल 11 और और विल यंग भी 9 रन बनाकर सस्ते में निपट गए।

New Zealand v Australia - Men's 1st Test: Day 2
New Zealand v Australia - Men's 1st Test: Day 2

तीसरे सत्र में ग्लेन फिलिप्स ने टॉम ब्लंडेल (33) के साथ पारी को संभालने का प्रयास किया और स्कोर को 100 के पार पहुँचाया। 113 के स्कोर पर दो झटके लगने से पारी एक बार फिर लड़खड़ाई लेकिन फिलिप्स को मैट हेनरी का साथ मिला। इन दोनों ने 48 रन जोड़े, जिससे स्कोर 150 के पार पहुंचा। फिलिप्स ने अर्धशतक बनाते हुए 71 रनों की पारी खेली। वहीं, हेनरी 42 रन बनाकर दसवें विकेट के रूप में 44वें ओवर में पवेलियन लौटे। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से नाथन लायन ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए। वहीं, जोश हेजलवुड को दो विकेट मिले, जबकि अन्य गेंदबाजों को एक-एक विकेट हासिल हुआ।

New Zealand v Australia - Men's 1st Test: Day 2
New Zealand v Australia - Men's 1st Test: Day 2

दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत खराब रही और स्टीव स्मिथ अपना खाता भी नहीं खोल पाए। मार्नस लैबुशेन का खराब फॉर्म जारी रहा और वह सिर्फ 2 रन बनाकर चलते बने। खेल समाप्ति के समय ऑस्ट्रेलिया की पारी में आठ ओवर हुए थे, उस्मान ख्वाजा 5 और नाथन लायन 6 रन बनाकर नाबाद थे। न्यूजीलैंड की तरफ से दोनों ही सफलताएं कप्तान टिम साउदी को मिली।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now