क्राइस्टचर्च में खेले जा रहे न्यूजीलैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया (NZ vs AUS) दूसरे टेस्ट के पहले दिन गेंदबाजों का बोलबाला रहा और कुल 14 विकेट गिरे। मुकाबले में पहले खेलते हुए न्यूजीलैंड की पहली पारी सिर्फ 162 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई, जवाब में स्टंप्स के समय तक ऑस्ट्रेलिया ने 124/4 का स्कोर बना लिया था। न्यूजीलैंड टीम के पहली पारी के स्कोर से ऑस्ट्रेलियाई टीम 38 रन पीछे थी। क्रीज पर मार्नस लैबुशेन (45) और नाथन लायन (1) मौजूद थे।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड को विल यंग और टॉम लैथम की ओपनिंग जोड़ी ने 47 रनों की शुरुआत दिलाई। इस साझेदारी को मिचेल स्टार्क ने तोड़ा और यंग (14) को 19वें ओवर में चलता किया। टॉम लैथम ने 38 रनों की पारी खेली। वहीं, रचिन रविंद्र ने 4 रनों का योगदान दिया। इन दोनों को जोश हेजलवुड ने अपना शिकार बनाया, जिससे लंच के समय स्कोर 25.2 ओवर में 71/3 हो गया।
दूसरे सत्र में भी न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों का फ्लॉप शो जारी रहा। डैरिल मिचेल सिर्फ 4 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। वहीं, अपने 100वें टेस्ट की पहली पारी में केन विलियमसन का बल्ला भी खामोश रहा और वह 17 रन बनाकर जोश हेजलवुड का चौथा शिकार बने। न्यूजीलैंड ने 36वें ओवर में 100 रनों का आंकड़ा पार किया लेकिन 107 के स्कोर पर ग्लेन फिलिप्स (2) का विकेट गंवाया। फिलिप्स के विकेट के साथ ही मिचेल स्टार्क ने ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में डेनिस लिली को पीछे छोड़ा। स्कॉट कुगेलीन खाता भी नहीं खोल पाए और चलते बने।
38वें ओवर में टॉम ब्लंडेल भी 22 रन बनाकर 107 के स्कोर पर आठवें विकेट के रूप में आउट हुए। यहाँ से मैट हेनरी और कप्तान टिम साउदी ने अर्धशतकीय साझेदारी करते हुए स्कोर को 150 के पार पहुँचाया। साउदी ने अपने 100वें टेस्ट की पहली पारी में 26 रन बनाये। हेनरी ने 29 रनों की पारी खेली और अंतिम विकेट के रूप में 46वें ओवर में आउट हुए। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से जोश हेजलवुड ने पांच और टिम साउदी ने तीन विकेट लिए।
अंतिम सत्र में, जवाबी पारी खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत खराब रही। ओपनर स्टीव स्मिथ 11 रन बनाकर आउट हुए और डेब्यूटांट बेन सियर्स का पहला शिकार बने। उस्मान ख्वाजा भी कुछ खास कमाल नहीं कर पाए और 16 रन बनाकर चलते बने। मार्नस लैबुशेन ने कैमरन ग्रीन (25) के साथ 49 रन जोड़े और फिर ट्रैविस हेड (21) के साथ 26 रन जोड़कर स्कोर को 100 के पार पहुँचाया। हालाँकि, स्टंप्स के पहले ग्रीन और हेड के आउट होने से न्यूजीलैंड ने वापसी की। न्यूजीलैंड टीम की तरफ से मैट हेनरी ने तीन विकेट लिए।