क्राइस्टचर्च टेस्ट (NZ vs AUS) का दूसरा दिन काफी जबरदस्त रहा और मैच अभी बराबरी पर है। दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 256 पर ऑलआउट हुई और न्यूजीलैंड की पहली पारी के आधार पर 94 रनों की बढ़त हासिल की। न्यूजीलैंड ने स्टंप्स के समय तक अपनी दूसरी पारी में 134/2 का स्कोर बना लिया था और 40 रनों की बढ़त बना ली थी। क्रीज पर टॉम लैथम 65 और रचिन रविंद्र 11 रन बनाकर नाबाद थे।
पहले दिन के स्कोर 124/4 से ऑस्ट्रेलियाई पारी को आगे बढ़ाते हुए मार्नस लैबुशेन ने अपना अर्धशतक पूरा करते हुए स्कोर को 150 के पार पहुँचाया। 158 के स्कोर पर टीम को पांचवां झटका लगा और नाथन लायन 20 रनों की पारी खेलकर आउट हो गए। मिचेल मार्श अपना खाता भी नहीं खोल पाए, जबकि एलेक्स कैरी ने 14 रनों का योगदान दिया। लैबुशेन शानदार बल्लेबाजी करते हुए शतक की तरफ बढ़ रहे थे लेकिन टिम साउदी की गेंद पर ग्लेन फिलिप्स ने गली में एक कमाल का कैच पकड़ा और उनकी पारी 90 के निजी स्कोर पर समाप्त हुई। इस तरह लंच के समय तक ऑस्ट्रेलिया ने 221/8 का स्कोर बनाया।
दूसरे सत्र में, सबसे पहले ऑस्ट्रेलिया ने मिचेल स्टार्क का विकेट गंवाया, जो 28 रन बनाकर 237 के स्कोर पर आउट हुए। 67वें ओवर में टीम ने 250 रन पूरे किये लेकिन 68वें ओवर में कप्तान पैट कमिंस (23) के रूप में अंतिम विकेट गिरा और पारी समाप्त हो गई। न्यूजीलैंड की तरफ से मैट हेनरी ने सबसे ज्यादा सात विकेट चटकाए।
चाय से पहले ऑस्ट्रेलिया को दूसरी पारी में 17 ओवर खेलने को मिले, जिसमें उसने 43/1 का स्कोर बनाया। इस दौरान विल यंग सिर्फ 1 रन बनाकर तीसरे ओवर में 6 के स्कोर पर आउट हुए। अंतिम सत्र में, टॉम लैथम और केन विलियमसन की जोड़ी ने शतकीय साझेदारी की, जिससे स्कोर 111 तक पहुंचा। विलियमसन ने अर्धशतकीय पारी खेलते हुए 51 रन बनाये लेकिन फिर आउट हो गए। लैथम भी अर्धशतक जड़ने में कामयाब रहे। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से पैट कमिंस और मिचेल स्टार्क को एक-एक विकेट मिला।