क्राइस्टचर्च में खेले जा रहे सीरीज के दूसरे और अंतिम टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ न्यूजीलैंड (NZ vs AUS) ने अपनी पकड़ मजबूत कर ली है। तीसरे दिन न्यूजीलैंड की दूसरी पारी 372 के स्कोर पर सिमटी और ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 279 का लक्ष्य मिला। स्टंप्स के समय तक ऑस्ट्रेलिया ने 77/4 का स्कोर बना लिया था और जीत के लिए अभी 202 रनों की दरकार थी। क्रीज पर मिचेल मार्श 27 और ट्रैविस हेड 17 रन बनाकर नाबाद थे।
दूसरे दिन के स्कोर 134/2 से आगे खेलते हुए न्यूजीलैंड ने 55वें ओवर में 150 रन पूरे किये लेकिन 155 के स्कोर पर टॉम लैथम का विकेट गंवा दिया, जो 73 रन बनाकर आउट हुए। यहाँ से रचिन रविंद्र और डैरिल मिचेल की जोड़ी ने पारी को आगे बढ़ाया। इन दोनों ने लंच से पहले अर्धशतकीय साझेदारी की और सत्र की समाप्ति तक स्कोर को 243/3 तक पहुंचा दिया। इस दौरान रचिन ने अपना अर्धशतक भी पूरा किया।
लंच के बाद, रचिन रविंद्र और डैरिल मिचेल ने शतकीय साझेदारी करते हुए स्कोर को 250 के पार पहुँचाया। मिचेल ने अपना अर्धशतक पूरा किया लेकिन 58 रन बनाकर जोश हेजलवुड की गेंद पर 278 के स्कोर पर आउट हो गए। कुछ देर बाद, रचिन भी 82 के निजी स्कोर पर चलते बने। टॉम ब्लंडेल भी कुछ खास नहीं कर पाए और 9 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। ग्लेन फिलिप्स के साथ मिलकर स्कॉट कुगेलीन ने चाय तक कोई भी झटका नहीं लगने दिया और न्यूजीलैंड ने 345/6 का स्कोर बना लिया था।
अंतिम सत्र की शुरुआत में ही न्यूजीलैंड को सातवां झटका लगा और ग्लेन फिलिप्स 16 रन बनाकर 349 के स्कोर पर आउट हो गए। वहीं, मैट हेनरी ने 11 गेंदों 16 रनों की पारी खेली। कप्तान टिम साउदी का खाता भी नहीं खुला, जबकि कुगेलीन अर्धशतक से चूक गए और 44 रन बनाकर 109वें ओवर में अंतिम विकेट के रूप में आउट हुए। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से कप्तान पैट कमिंस ने चार और नाथन लायन ने तीन विकेट झटके।
लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत खराब रही और स्टीव स्मिथ 9 रन बनाकर सस्ते में निपट गए। मार्नस लैबुशेन 6 और उस्मान ख्वाजा भी 11 रन बनाकर चलते बने। कैमरन ग्रीन 5 रन बनाकर 34 के स्कोर पर आउट हुए। यहाँ से मिचेल मार्श और ट्रैविस हेड की जोड़ी ने कीवी गेंदबाजों को सफल नहीं होने दिया और स्टंप्स तक अपनी टीम के लिए विकेट बचाकर रखे। न्यूजीलैंड की तरफ से मैट हेनरी और बेन सियर्स ने दो-दो विकेट लिए।