ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने तीसरे टी20 मुकाबले में न्यूजीलैंड (New Zealand) को 64 रनों से हराकर सीरीज में उम्मीदें बरकरार रखी है। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट पर 208 रन बनाए। जवाब में खेलते हुए न्यूजीलैंड की टीम 144 रन बनाकर आउट हो गई। ऑस्ट्रेलिया के एश्टन एगर ने 30 रन देकर 6 विकेट प्राप्त किये और उन्हें प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया।
न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर फील्डिंग करने का निर्णय लिया और यह फैसल सही साबित हुआ। ऑस्ट्रलिया के ओपनर बल्लेबाज मैथ्यू वेड महज 5 रन बनाकर आउट हो गए। आरोन फिंच और जोश फिलिप ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए दूसरे विकेट के लिए 83 रन जोड़े। फिंच ने 44 गेंद पर 69 और फिलिप ने 27 गेंद पर 43 रन बनाए। अंतिम ओवरों में ग्लेन मैक्सवेल ने धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए 31 गेंद पर 70 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 5 छक्के और 8 चौके जड़े। इस तरह ऑस्ट्रेलिया ने 4 विकेट पर 208 रन बनाए। न्यूजीलैंड के लिए इश सोढ़ी ने 2 विकेट झटके।
लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही। टिम साइफर्ट और केन विलियमसन के विकेट जल्दी खोने के बाद न्यूजीलैंड की स्थिति में सुधार नहीं आया। मार्टिन गप्टिल ने जरूर कोशिश करते हुए 28 गेंद पर 43 रन बनाए लेकिन अन्य बल्लेबाज एश्टन एगर की गेंदों को खेलने में नाकाम रहे। डेवॉन कॉनवे ने भी 38 रन की पारी खेली लेकिन बड़े स्कोर के सामने यहपारी नाकाफी थी। न्यूजीलैंड की पूरी टीम अठारहवें ओवर में 144 रन बनाकर आउट हो गई। एश्टन एगर ने 6 और रिले मेरेडिथ ने 2 विकेट ऑस्ट्रेलिया के लिए झटके। अब ऑस्ट्रेलिया की टीम 1-2 से पीछे हैं। टी20 में ऑस्ट्रेलिया की तरफ से 6 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज एश्टन एगर मैन ऑफ़ द मैच चुने गए।
संक्षिप्त स्कोर
ऑस्ट्रेलिया: 208/4
न्यूजीलैंड: 144/10