बांग्लादेश (Bangladesh Cricket Team) ने माउंट मौन्गानुई टेस्ट मैच (NZ vs BAN) में न्यूजीलैंड (New Zealand Cricket Team) के खिलाफ पहली पारी में बढ़त हासिल कर ली है। न्यूजीलैंड के पहली पारी के 328 रनों के जवाब में बांग्लादेश ने अपनी पहली पारी में छह विकेट के नुकसान पर 401 रन बना लिए हैं और कीवी टीम के खिलाफ 73 रनों की बढ़त हासिल कर ली है। तीसरे दिन स्टंप्स के समय यासिर अली 11 और मेहदी हसन 20 रन बनाकर क्रीज पर हैं।
इससे पहले बांग्लादेश ने अपने कल के स्कोर 175/2 से आगे खेलना शुरू किया। हालांकि टीम को तीसरा झटका जल्द ही लग गया। कल के नाबाद बल्लेबाज महमुदुल हसन ज्वॉय 78 रन बनाकर आउट हो गए। उनका विकेट 184 रन के स्कोर पर गिरा। इसके बाद 203 रनों के स्कोर पर चौथा झटका भी टीम को लग गया। दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम 12 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। ऐसा लगा कि न्यूजीलैंड की टीम ने वापसी कर ली है लेकिन एक बार फिर बांग्लादेश ने पलटवार किया।
मोमिनुल हक और लिटन दास की साझेदारी ने बांग्लादेश को दिलाई बढ़त
कप्तान मोमिनुल हक और विकेटकीपर लिटन दास के बीच पांचवें विकेट के लिए 158 रनों की जबरदस्त साझेदारी हुई। मोमिनुल हक ने 244 गेंद पर 12 चौके की मदद से 88 रनों की शानदार पारी खेली। वहीं लिटन दास ने भी बेहतरीन बल्लेबाजी की और 177 गेंद पर 10 चौके की मदद से 86 रन बनाए। न्यूजीलैंड की तरफ से अभी तक ट्रेंट बोल्ट और नील वैगनर ने तीन-तीन विकेट चटकाए हैं।
बांग्लादेश की टीम अगर अपनी पहली पारी में बड़ी बढ़त बना लेती है तो फिर वो इस मुकाबले को जीत सकते हैं। मेहमान टीम निश्चित तौर पर अपनी इस बेहतरीन बल्लेबाजी का पूरा फायदा उठाना चाहेगी। हालांकि उसके लिए गेंदबाजों को दूसरी पारी में बेहतरीन गेंदबाजी करनी होगी।