माउंट मौन्गानुई टेस्ट मैच (NZ vs BAN) में मेजबान न्यूजीलैंड ने अपनी पहली पारी में 328 रन बनाए और उसके जवाब में बांग्लादेश ने अपनी पहली पारी में सिर्फ दो विकेट के नुकसान पर 175 रन बना लिए हैं। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक महमुदुल हसन ज्वॉय 70 और कप्तान मोमिनुल हक 8 रन बनाकर क्रीज पर हैं। बांग्लादेश की टीम न्यूजीलैंड से अभी 153 रन पीछे है।
इससे पहले कीवी टीम ने अपने कल के स्कोर 258/5 से आगे खेलना शुरू किया और टीम को छठा झटका जल्द ही लग गया। रचिन रविंद्र सिर्फ 4 रन बनाकर 265 के स्कोर पर आउट हो गए। इसके बाद 297 के स्कोर पर टीम को सातवां झटका भी लग गया। प्रमुख ऑलराउंडर खिलाड़ी काइले जैमिसन सिर्फ छह रन बनाकर मेहदी हसन का शिकार बने। तेज गेंदबाज टिम साउदी भी छह रन बनाकर चलते बने। एक छोर से विकेट गिरते रहे लेकिन कल के नाबाद बल्लेबाज हेनरी निकोल्स दूसरे छोर पर टिके रहे और 75 रनों की शानदार पारी खेली। वो आखिरी बल्लेबाज के रूप में 328 के स्कोर पर आउट हुए। बांग्लादेश की तरफ से शोरीफुल इस्लाम और मेहदी हसन ने 3-3 विकेट चटकाए।
बांग्लादेश ने बल्लेबाजी में की शानदार शुरूआत
जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश को पहला झटका 43 रन के स्कोर पर लगा। शादमान इस्लाम 22 रन बनाकर नील वैगनर का शिकार बने। महमुदुल हसन ज्वॉय और नजमुल होसैन शंटो ने दूसरे विकेट के लिए 104 रनों की जबरदस्त साझेदारी की। नजमुल होसैन 64 रन बनाकर आउट हुए और एक बार फिर से नील वैगनर ने विकेट चटकाया। हालांकि इसके बाद महमुदुल हसन और कप्तान मोमिनुल हक ने टीम को और कोई झटका नहीं लगने दिया। महमुदुल अभी तक 211 गेंदें खेल चुके हैं। न्यूजीलैंड की तरफ से दोनों विकेट नील वैगनर ने चटकाए हैं।