नेपियर में खेले गए पहले मुकाबले में बांग्लादेश ने न्यूजीलैंड (NZ vs BAN) को 5 विकेट से हराया और मेजबान टीम की सरजमीं पर अपनी पहली T20I जीत भी दर्ज की। पहले खेलते हुए न्यूजीलैंड ने 20 ओवर में 134/9 का स्कोर बनाया, जिसे बांग्लादेश ने 18.4 ओवर में ही 5 विकेट खोकर 137 रन बनाते हुए हासिल कर लिया। बांग्लादेश के महेदी हसन (16 गेंद 19* और 2/14) को ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी और उसका फैसला शुरूआती ओवरों में ही पूरी तरह से सही साबित होता नजर आया। न्यूजीलैंड की शुरुआत बेहद खराब रही। टिम साइफर्ट (0), फिन एलन (1) और ग्लेन फिलिप्स (0) शुरूआती दो ओवरों के अंदर ही पवेलियन लौट गए और टीम ने और सिर्फ 1 के स्कोर पर अपने 3 विकेट गंवा दिए। पांचवें ओवर में 20 के स्कोर पर डैरिल मिचेल (14) भी चलते बने।
मार्क चैपमैन और जेम्स नीशाम की जोड़ी ने स्कोर को 50 तक पहुँचाया लेकिन चैपमैन 19 रन बनाकर आउट हो गए। कप्तान मिचेल सैंटनर ने 23 रनों का योगदान दिया। नीशाम ने सबसे ज्यादा रन बनाये और 29 गेंदों में 48 रनों की पारी खेली। एडम मिल्ने 16 रन बनाकर नाबाद रहे। इस तरह न्यूजीलैंड एक लड़ने लायक स्कोर तक पहुँचने में सफल रही। बांग्लादेश की तरफ से शोरीफुल इस्लाम ने तीन, महेदी हसन और मुस्ताफ़िज़ुर रहमान ने दो-दो विकेट लिए।
लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश की शुरुआत भी खास नहीं रही और टीम को दूसरे ही ओवर में रोनी तालुकदार (10) के रूप में पहला झटका लगा। कप्तान नजमुल होसैन शंटो भी ज्यादा देर नहीं टिक पाए और 19 रन बनाकर 38 के स्कोर पर आउट हुए। लिटन दास ने सौम्य सरकार के साथ मिलकर स्कोर को 67 तक पहुँचाया। सरकार 22 रन बनाकर पवेलियन लौटे। तौहीद हृदय भी 19 रन बनाकर आउट हो गए। हालाँकि, लिटन ने नाबाद 42 रन बनाते हुए मोर्चा संभाले रखा और महेदी हसन (19 *) के साथ मिलकर अपनी टीम को 19वें ओवर में जीत दिला दी।