न्यूजीलैंड ने नेल्सन में खेले गए दूसरे वनडे मैच (NZ vs BAN) में बांग्लादेश को 7 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश की टीम ने सौम्य सरकार (Soumya Sarkar) के जबरदस्त शतक की बदौलत 49.5 ओवरों में 291 रन बनाए। जवाब में कीवी टीम ने इस टार्गेट को 46.2 ओवर में ही 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया। इस हार के बावजूद सौम्य सरकार को ही प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया, क्योंकि उन्होंने 169 रनों की पारी खेली।
न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लैथम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बैटिंग करने उतरी बांग्लादेश की शुरुआत अच्छी नहीं रही। सलामी बल्लेबाज अनामुल हक सिर्फ दो रन बनाकर पवेलियन लौट गए। कप्तान नजमुल हसन शंटो और लिट्टन दास भी सिर्फ 6-6 रन बना पाए। टीम ने 80 रन तक चार विकेट गंवा दिए लेकिन सौम्य सरकार एक छोर पर टिके रहे और उन्हें अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम का साथ मिला। दोनों बल्लेबाजों ने पांचवें विकेट के लिए 91 रनों की बेहतरीन साझेदारी की।
सौम्य सरकार ने 169 रनों की मैराथन पारी खेली
मुशफिकुर रहीम ने 45 रनों की पारी खेली। उनके आउट होने के बाद भी सौम्य सरकार टिके रहे और अकेले दम पर पारी को आगे लेकर गए। उन्होंने 151 गेंद पर 22 चौके और 2 छक्के की मदद से 169 रनों की जबरदस्त पारी खेली और टीम को 291 के स्कोर तक पहुंचाया। न्यूजीलैंड की तरफ से जैकब डफी और विलियम ओराउरके ने 3-3 विकेट लिए।
टार्गेट का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की शुरुआत अच्छी रही। रचिन रविंद्र और विल यंग की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 76 रनों की साझेदारी की। रविंद्र ने 33 गेंद पर 45 रन बनाए और विल यंग ने 94 गेंद पर 89 रनों की पारी खेली। मिडिल ऑर्डर में हेनरी निकोल्स ने भी 95 रन बनाए। इसके बाद टॉम लैथम ने नाबाद 34 और टॉम ब्लंडेल ने नाबाद 24 रन बनाकर टीम को जीत दिला दी।