बांग्लादेश ने नेपियर में खेले गए तीसरे और आखिरी वनडे मैच (NZ vs BAN) में मेजबान न्यूजीलैंड को 9 विकेट से बुरी तरह हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड की टीम 31.4 ओवर में सिर्फ 98 रन पर ही सिमट गई। जवाब में बांग्लादेश ने इस टार्गेट को 15.1 ओवर में ही सिर्फ एक विकेट खोकर हासिल कर लिया। तंजीम हसन साकिब को उनकी बेहतरीन गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। वहीं तीन मैचों में 220 रन बनाने के लिए न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज विल यंग को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया। आखिरी मैच में मिली हार के बावजूद सीरीज 2-1 से कीवी टीम के नाम रही।
बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हुसैन शंटो ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया, जो पूरी तरह से सही साबित हुआ। पहले बैटिंग करने उतनी न्यूजीलैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही और सिर्फ 22 रन तक ही 2 विकेट गिर गए। रचिन रविंद्र सिर्फ 8 ही रन बना सके। हालांकि विल यंग ने सबसे ज्यादा 26 रन बनाए और कप्तान टॉम लैथम ने 21 रनों की पारी खेली लेकिन बाकी बल्लेबाज पूरी तरह से फ्लॉप रहे। टीम लगातार अपने विकेट गंवाती रही और इसी वजह से 85 रन तक 7 विकेट गिर गए और फिर 98 रन तक पूरी टीम सिमट गई।
बांग्लादेश के गेंदबाजों ने किया जबरदस्त प्रदर्शन
बांग्लादेश की तरफ से तीन गेंदबाजों ने तीन-तीन विकेट लिए। शोरीफुल इस्लाम ने 22 रन देकर 3, तंजीम हसन साकिब ने 14 रन देकर 3 और सौम्य सरकार ने 18 रन देकर 3 विकेट लिए।
टार्गेट का पीछा करने उतरी बांग्लादेश को बिल्कुल भी दिक्कत नहीं हुई और उन्होंने आसानी से ये मुकाबला अपने नाम कर लिया। सौम्य सरकार 4 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हुए। इसके बाद अनामुल हक ने 37 और कप्तान नजमुल हुसैन शंटो ने 42 गेंद पर नाबाद 51 रन बनाकर टीम को जीत दिला दी।