NZ vs BAN, पहला टेस्ट: न्यूजीलैंड ने पहली पारी में लगाया रनों का अम्बार, दो बल्लेबाजों के शतक

हैमिल्टन टेस्ट के दूसरे दिन ही न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश पर शिकंजा कसना शुरू आकर दिया है। दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक मेजबान टीम ने पहली पारी में 4 विकेट पर 451 रन बनाए। कप्तान केन विलियमसन 93 और नील वेगनर 1 रन बनाकर क्रीज पर हैं। पहली पारी के आधार पर कीवी टीम के पास 217 रन की बढ़त हो गई है।

दूसरे दिन खेल की शुरुआत न्यूजीलैंड ने बिना किसी नुकसान के 86 रन से आगे की। जीत रावल और टॉम लैथम ने जबरदस्त खेल का प्रदर्शन करते हुए मैदान के चारों तरफ शानदार शॉट लगाए। दोनों ने बांग्लादेश के गेंदबाजों को विकेट के लिए तरसाए रखा। उन्होंने पहले विकेट के लिए 254 रनों की बड़ी साझेदारी की। दोनों ने 254 रन की साझेदारी की जो न्यूजीलैंड के लिए तीसरी सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी है।

रावल ने अपना पहला शतक जड़ा और 132 रन बनाकर आउट हो गए। टॉम लैथम ने 161 रन की बेहतरीन पारी खेली, उन्होंने चौथी बार 150 रन का आंकड़ा पार किया। इन दोनों के आउट होने के बाद एक विकेट और गिरा लेकिन फिर एक शानदार शतकीय साझेदारी केन विलियमसन और हेनरी निकोल्स के बीच हुई। दोनों ने चौथे विकेट के लिए 100 रन जोड़े। निकोल्स ने 53 रन की पारी खेली। विलियमसन ने संयम से बल्लेबाजी और दिन की अंतिम गेंद तक क्रीज पर रहे। कीवी टीम ने 4 विकेट पर 451 रन का विशाल स्कोर खड़ा करते हुए 217 रन की बढ़त हासिल कर ली है। बांग्लादेश के लिए सौम्य सरकार ने सबसे अधिक 2 विकेट चटकाए।

बांग्लादेश की पहली पारी 234 रन पर सिमट गई थी। तमीम इकबाल ने लाजवाब बल्लेबाजी करते हुए 126 रन की पारी खेली। उनके अलावा अन्य कोई भी बल्लेबाज क्रीज पर नहीं टिक पाया।

संक्षिप्त स्कोर

बांग्लादेश पहली पारी: 234/10

न्यूजीलैंड पहली पारी: 451/4

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

Quick Links