NZ vs BAN, पहला टेस्ट: केन विलियमसन के दोहरे शतक की बदौलत पहली पारी में न्यूजीलैंड का रिकॉर्ड स्कोर

Enter caption

हैमिल्टन टेस्ट के तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक न्यूजीलैंड ने मुकाबले में पारी से जीतने की तरफ कदम बढ़ा दिए हैं। दिन का खेल समाप्त होने तक बांग्लादेश ने दूसरी पारी में 4 विकेट पर 174 रन बनाए और पारी से हार टालने के लिए उन्हें अभी 307 रन और बनाने हैं। सौम्य सरकार 39 और महमुदुल्लाह 15 रन बनाकर क्रीज पर हैं। न्यूजीलैंड ने पहली पारी 6 विकेट पर 715 रन बनाकर घोषित की।

तीसरे दिन का खेल कीवी टीम के स्कोर 4 विकेट पर 451 रन से शुरू हुआ। केन विलियमसन ने 93 रन से आगे खेलते हुए धमाकेदार अंदाज जारी रखा। नील वेगनर ने भी उनका बखूबी साथ दिया लेकिन 47 रन के निजी स्कोर पर उन्हें पवेलियन लौटना पड़ा। केन विलियमसन ने धैर्य का परिचय देते हुए मेहमान टीम के किसी भी गेंदबाज को मौका नहीं देते हुए पहले अपना शतक पूरा किया इसके बाद उन्होंने 200 रन भी बनाए। यह विलियमसन का 20वां टेस्ट शतक रहा। निचले क्रम में बीजे वॉटलिंग ने 31 और कॉलिन डी ग्रैंडहोम ने 53 गेंद पर नाबाद 76 रन की पारी खेली जिसकी बदौलत न्यूजीलैंड ने पहली बार टेस्ट क्रिकेट में 700 रन का आंकड़ा प्राप्त किया। विलियमसन 200 रन बनाकर नाबाद रहे और कीवी टीम ने 6 विकेट पर 715 रन बनाकर पहली पारी घोषित कर दी। बांग्लादेश के लिए सौम्य सरकार और मेहदी हसन ने 2-2 विकेट चटकाए।

दूसरी पारी में बल्लेबाजी के लिए आई मेहमान टीम के लिए तमीम इक़बाल (74) और शादमान इस्लाम (37) ने पहले विकेट के लिए 88 रन जोड़े। इसके बाद लगातार अन्तराल पर विकेट गिरना शुरू हो गए और स्कोर 126/4 हो गया। दिन का खेल समाप्त होने तक कुल स्कोर 134/4 था, सौम्य सरकार 39 और तमीम इक़बाल 15 रन बनाकर क्रीज पर थे। न्यूजीलैंड के लिए ट्रेंट बोल्ट ने अब तक 2 विकेट चटकाए हैं। बांग्लादेश को पारी से हार बचाने के लिए 307 रन चाहिए।

संक्षिप्त स्कोर

बांग्लादेश: 234/10, 134/4

न्यूजीलैंड: 715/6 पारी घोषित

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

Quick Links

Edited by Naveen Sharma
App download animated image Get the free App now