वेलिंग्टन टेस्ट के तीसरे दिन बारिश ने खेल में बाधा नहीं डाली और न्यूजीलैंड ने स्टंप्स तक 2 विकेट पर 38 रन बनाए। वे बांग्लादेश से पहली पारी के आधार पर अभी 173 रन से पीछे हैं। केन विलियमसन 10 और रॉस टेलर 19 रन बनाकर क्रीज पर हैं। इससे पहले बांग्लादेश की टीम पहली पारी में 211 रन बनाकर आउट हो गई।
न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया लेकिन बांग्लादेशी ओपनर बल्लेबाजों ने इसे गलत साबित करते हुए पहले विकेट के लिए 75 रन की साझेदारी की। इसके बाद शदमान इस्लाम 27 रन बनाकर आउट हो गए। मोनिमुल हक भी कुछ ख़ास नहीं कर पाए और 15 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। तमीम इकबाल ने अपनी शानदार फॉर्म एक बार फिर दर्शाई और 74 रन की बेहतरीन पारी खेली। बांग्लादेश की पारी में वे सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे।
तमीम इकबाल के आउट होने पर निचले क्रम से लिटन दास ने पारी सँभालने की भरपूर कोशिश की लेकिन अन्य किसी बल्लेबाज का साथ नहीं मिला। दास 33 रन बनाकर आउट हो गए। इस तरह पूरी मेहमान टीम पहली पारी में 211 रन पर सिमट गई। नील वेगनर ने न्यूजीलैंड के लिए सबसे अधिक 4 विकेट झटके, उनके अलावा ट्रेंट बोल्ट ने भी 3 विकेट चटकाए।
जवाब में बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड की शुरुआत भी खराब रही, टॉम लैथम (4) और जीत रावल (3) के विकेट गिरकर स्कोर 8/2 हो गया। वहां से केन विलियमसन ने नाबाद 10 और रॉस रेलर ने नाबाद 19 रन बनाकर कोई अन्य विकेट नहीं गिरने दिया और खेल समाप्ति तक स्कोर 38/2 रहा। दोनों विकेट अबू जायद को मिले। पहले औ दूसरे दिन का खेल बारिश की भेंट चढ़ गया था इसलिए तीसरे दिन मुकाबला शुरू हो पाया।
संक्षिप्त स्कोर
बांग्लादेश: 211/10
न्यूजीलैंड: 38/2
Hindi Cricket News सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाईलाइटस और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं