न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच आज से दो मैचों की टेस्ट सीरीज (NZ vs ENG) का आगाज हुआ। पहला मुकाबला माउंट मौंगानुई में खेला जा रहा है, जिसके पहले के स्टंप्स तक न्यूजीलैंड ने अपनी पहली पारी में 18 ओवर में 37/3 का स्कोर बना लिया था। इससे पहले इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी 325/9 के स्कोर पर घोषित कर दी थी और कीवी टीम अभी भी उनके स्कोर से 288 रन पीछे है।
टॉस हारकर इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी की शुरुआत की लेकिन टीम को तीसरे ही ओवर में पहला झटका लगा। ओपनिंग बल्लेबाज जैक क्रॉली 4 रन बनाकर कप्तान टिम साउदी की गेंद पर आउट हुए। यहाँ से बेन डकेट और ओली पोप ने मोर्चा संभाला और स्कोर को 117 तक ले गए। इस दौरान डकेट ज्यादा आक्रामक नजर आये और उन्होंने 68 गेंदों में 14 चौके लगाते हुए 84 रनों की पारी खेली। लंच तक इंग्लैंड ने 23 ओवर में 134/2 का स्कोर बना लिया था। पोप 30 और जो रुट 9 रन बनाकर नाबाद थे।
दूसरे सत्र में इंग्लैंड को शुरुआत में ही तीसरा झटका लगा और पोप 42 रन बनाकर 152 के स्कोर पर आउट हो गए। जो रुट भी 14 रन बनाकर नील वैगनर का शिकार बने। मुश्किल में नजर आ रही इंग्लैंड के लिए हैरी ब्रूक ने विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी की और उन्होंने कप्तान बेन स्टोक्स (19) के साथ मिलकर पांचवें विकेट के लिए 55 रन जोड़े और स्कोर को 200 के पार पहुँचाया। ब्रूक अपना अर्धशतक जड़ने में कामयाब रहे। यहाँ से चाय तक इंग्लैंड ने अन्य कोई विकेट नहीं खोया और और 43 ओवर में 279/5 का स्कोर बना लिया था।
चाय के बाद, ब्रूक आउट हुए और उन्होंने 81 गेंदों में 89 रन बनाये। बेन फोक्स ने भी 38 रनों की पारी खेली। ओली रॉबिंसन 15 रन बनाकर नाबाद रहे और इंग्लैंड ने 58.2 ओवर में 325/9 के स्कोर पर पारी घोषित कर दी। न्यूजीलैंड के लिए नील वैगनर ने सबसे ज्यादा चार विकेट चटकाए।
न्यूजीलैंड को लगे तीन बड़े झटके
जवाब में पहली पारी खेलने उतरी न्यूजीलैंड को शुरू में ही झटका लगा और टॉम लैथम 1 रन बनाकर 10 के स्कोर पर ओली रॉबिंसन का शिकार बने। केन विलियम्सन 6 और हेनरी निकोल्स को 4 रन बनाकर जेम्स एंडरसन का शिकार बने। स्टंप्स के समय ओपनर डेवन कॉनवे 18 और नील वैगनर 4 रन बनाकर नाबाद थे।