माउंट मौंगानुई में खेले जा रहे पहले टेस्ट (NZ vs ENG) मुकाबले में दूसरे दिन के स्टंप्स तक न्यूजीलैंड के खिलाफ इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी में 16 ओवर में 79/2 का स्कोर बना लिया था और उनकी कुल बढ़त 98 रनों की हो गई थी। इससे पहले न्यूजीलैंड की पहली पारी 306 पर सिमट गई और इंग्लैंड को सिर्फ 19 रनों की बढ़त मिली थी।
न्यूजीलैंड ने दूसरे दिन अपनी पारी की शुरुआत 37/3 के स्कोर से की। कल के नाबाद बल्लेबाज डेवन कॉनवे और नील वैगनर ने काफी समय तक डटे रहे और अर्धशतकीय साझेदारी की। वैगनर का विकेट 82 के स्कोर पर गिरा और वह 27 रन बनाकर स्टुअर्ट ब्रॉड का शिकार बने। 83 के स्कोर पर डैरिल मिचेल अपना खाता खोले बिना आउट हो गए। यहाँ से कॉनवे को टॉम ब्लंडेल का साथ मिला और दोनों ने लंच तक अपनी टीम को और कोई नुकसान नहीं होने दिया, साथ ही अर्धशतकीय साझेदारी करते हुए स्कोर को 138/5 तक पहुंचा दिया।
यह जोड़ी 158 के स्कोर पर टूटी और कॉनवे 77 रन बनाकर बेन स्टोक्स का शिकार बने। माइकल ब्रेसवेल भी 7 रन बनाकर चलते बने। ब्लंडेल ने स्कॉट कुगलेन (20) के साथ 53 रन जोड़े और टीम के स्कोर को 200 के पार पहुँचाया और अपना अर्धशतक भी पूरा किया। चाय तक न्यूजीलैंड ने 238/8 का स्कोर बना लिया था। ब्लंडेल 80 और कप्तान टिम साउदी 3 रन बनाकर नाबाद थे।अंतिम सेशन की शुरुआत में ही साउदी 10 रन बनाकर आउट हुए। यहाँ ब्लंडेल ने अकेले मोर्चा संभाला और एक बेहतरीन पारी खेलते हुए अपने टेस्ट करियर का चौथा शतक जड़ दिया। उन्होंने आखिरी विकेट के लिए ब्लेयर टिकनर (3*) के साथ 59 रन जोड़े और न्यूजीलैंड को इंग्लैंड के स्कोर के करीब ले गए। वह 138 रन बनाकर आखिरी विकेट के रूप में आउट हुए। इस तरह न्यूजीलैंड ने 82.5 ओवर में 306 रन बनाये। इंग्लैंड के लिए ओली रॉबिंसन चार और जेम्स एंडरसन ने तीन विकेट झटके।
इंग्लैंड के ओपनर्स ने दूसरी पारी में टीम को अच्छी शुरूआती दिलाई। बेन डकेट और जैक क्रॉली ने पहले विकेट के लिए 52 रन जोड़े। डकेट 25 रन बनाकर आउट हुए। 68 के स्कोर पर क्रॉली भी 28 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। स्टंप्स तक इंग्लैंड ने 16 ओवर में 79/2 का स्कोर बना लिया था। ओली पोप 14 और स्टुअर्ट ब्रॉड 6 रन बनाकर नाबाद थे।