माउंट मौंगानुई में खेले जा रहे न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच टेस्ट (NZ vs ENG) मुकाबले का तीसरा दिन काफी एक्शन भरा और मेजबान टीम पर बड़ी हार का खतरा मंडरा रहा है। तीसरे दिन के स्टंप्स तक 394 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड ने 23 ओवर में 63/5 का स्कोर बना लिया था और टीम जो जीत के लिए अभी भी 331 रनों की दरकार थी। इससे पहले आज इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी में 374 रन बनाये।
इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी 79/2 के स्कोर से आगे बढ़ाई लेकिन जल्द ही स्टुअर्ट ब्रॉड का विकेट गंवाया। वह 7 रन बनाकर 82 के स्कोर पर आउट हुए। यहाँ से ओली पोप को जो रुट का साथ मिला और दोनों ने अर्धशतकीय साझेदारी करते हुए स्कोर को 140 के पार पहुँचाया। पोप अर्धशतक से चूक गए और 49 रन बनाकर 144 के स्कोर पर पवेलियन लौटे। रुट को हैरी ब्रूक का साथ मिला कर दोनों के बीच पांचवें विकेट के लिए 65 गेंदों में 81 रनों की साझेदारी हुई। ब्रूक ने 54 रनों की पारी खेली। वहीं रुट 57 रन बनाकर आउट हुए। लंच तक इंग्लैंड ने 41.1 ओवर में 237/6 का स्कोर बना लिया था और बेन फोक्स 5 रन बनाकर नाबाद थे।
दूसरे सेशन में बेन फोक्स और बेन स्टोक्स ने अच्छी बल्लेबाजी की और स्कोर को 300 के करीब ले गए। स्टोक्स ने तीन चौके और दो छक्के की मदद से 31 रन बनाये। इस दौरान वह टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक छक्के लगाने वाले बल्लेबाज भी बने और ब्रेंडन मैकलम का रिकॉर्ड तोड़ा। फोक्स ने भी 51 रनों की पारी खेली। चाय तक इंग्लिश टीम का स्कोर 69 ओवर में 349/8 था।
अंतिम सत्र में ओली रॉबिन्सन भी 39 के निजी स्कोर पर आउट हुए और टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाने का काम किया। इंग्लैंड की पारी 73.5 ओवर में 374 के स्कोर पर सिमटी। न्यूजीलैंड के लिए ब्लेयर टिकनर और माइकल ब्रेसवेल ने तीन-तीन विकेट चटकाए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की शुरुआत बेहद खराब रही और स्टुअर्ट ब्रॉड टॉप ऑर्डर को निपटाने का काम किया। डेवन कॉनवे 2 रन बनाकर आउट हुए। वहीं केन विलियमसन अपना खाता भी नहीं खोल पाए। टॉम लैथम भी 15 रन बनाकर चलते बने। इस तरह से टीम का स्कोर 14/3 हो गया। हेनरी निकोल्स को ओली रॉबिन्सन ने 7 के स्कोर पर चलता किया। पहली पारी में शतक बनाने वाले टॉम ब्लंडेल महज 1 रन ही बना पाए। इंग्लैंड के लिए स्टुअर्ट ब्रॉड ने चार और ओली रॉबिन्सन ने एक सफलता हासिल की।