NZ vs ENG : इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को बुरी तरह हराया, जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड की घातक गेंदबाजी 

New Zealand v England - 1st Test: Day 4
New Zealand v England - 1st Test: Day 4

माउंट मौंगानुई में खेले गए पहले टेस्ट मुकाबले (NZ vs ENG) में न्यूजीलैंड को बड़ी हार का सामना करना पड़ा। इंग्लैंड ने 267 रनों से जीत दर्ज करते हुए दो मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। 394 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही न्यूजीलैंड की पारी चौथे दिन 126 रनों पर सिमट गई और मेजबान टीम को करारी हार का सामना करना पड़ा। इंग्लैंड के बल्लेबाज हैरी ब्रूक को दोनों पारियों में अर्धशतक बनाने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

कल के स्कोर 63/5 से आगे खेलने उतरी न्यूजीलैंड के स्कोर में सिर्फ पांच ही रन जुड़े थे और उन्हें छठा झटका लग गया। माइकल ब्रेसवेल 25 रन बनाकर जैक लीच की गेंद पर कैच आउट हुए। 71 के स्कोर पर स्कॉट कुगेलीन को जेम्स एंडरसन ने चलता किया। वह 2 रन बनाकर आउट हुए। कप्तान टिम साउदी अपना खाता भी नहीं खोल पाए और उन्हें भी एंडरसन ने पवेलियन का रास्ता दिखाया। नील वैगनर ने 9 रनों की पारी खेली और वह 91 के स्कोर पर आउट हुए। आखिरी विकेट के लिए डैरिल मिचेल को कुछ देर ब्लेयर टिकनर का साथ मिला और दोनों ने 35 रन जोड़ते हुए न्यूजीलैंड को 126 तक पहुँचाया। इस बीच मिचेल ने अपना अर्धशतक पूरा किया और वह 57 रन बनाकर नाबाद रहे। टिकनर ने 8 रन बनाये। इंग्लैंड के लिए स्टुअर्ट ब्रॉड और जेम्स एंडरसन की अनुभवी जोड़ी ने चार-चार विकेट लिए। ओली रॉबिंसन और जैक लीच को एक-एक विकेट मिला।

इससे पहले इंग्लैंड ने टॉस हारकर अपनी पहली पारी मैच के पहले दिन ही 325/9 के स्कोर पर घोषित कर दी थी। जवाब में न्यूजीलैंड ने टॉम ब्लंडेल के शतक की मदद से अपनी पहली पारी में 306 रन बनाये थे और इंग्लिश टीम को 19 रनों की बढ़त मिली। इंग्लैंड ने दूसरी पारी में 374 रन बनाये और न्यूजीलैंड को 394 रनों का विशाल लक्ष्य दिया।

Quick Links

App download animated image Get the free App now