न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच आज से दो मैचों की टेस्ट सीरीज (NZ vs ENG) के दूसरे मुकाबले की शुरुआत वेलिंग्टन में हुई। बारिश के कारण स्टंप्स जल्दी हो गया लेकिन जितना भी खेल हुआ उसमें शुरुआती ओवरों को छोड़कर इंग्लैंड का ही बोलबाला रहा। खेल के समाप्त होने तक इंग्लैंड ने 65 ओवर में 315/3 का स्कोर बना लिया था। इंग्लिश बल्लेबाज हैरी ब्रूक ने एक बार फिर जबरदस्त पारी खेली और वो अपने दोहरे शतक के करीब हैं, वहीं रुट भी शतक बनाकर नाबाद लौटे।
न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर इंग्लैंड को बल्लेबाजी का मौका दिया और उनके गेंदबाजों ने शुरुआत में ही झटके दिए। पारी के चौथे ही ओवर में ओपनर जैक क्रॉली 2 रन बनाकर 5 के स्कोर पर पवेलियन लौट गए। उन्हें मैट हेनरी ने विकेटकीपर के हाथों कैच आउट करवाया। ओली पोप भी ज्यादा देर नहीं टिक पाए और 10 रन बनाकर 21 के स्कोर पर हेनरी का दूसरा शिकार बने। इसी स्कोर पर बेन डकेट भी 9 रन बनाकर चलते बने। उनका विकेट न्यूजीलैंड के कप्तान टिम साउदी ने चटकाया और अपने देश के लिए 700 अंतरराष्ट्रीय विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज भी बने। मुश्किल में दिख रही इंग्लैंड को जो रुट और हैरी ब्रूक ने संभाला। ब्रूक आक्रामक अंदाज में नजर आये और लंच से पहले ही अपना अर्धशतक पूरा कर लिया। लंच तक इंग्लैंड ने 26 ओवर में 101/3 का स्कोर बना लिया था। ब्रूक 51 और रुट 23 रन बनाकर नाबाद थे।
लंच के बाद, इन दोनों खिलाड़ियों ने अपनी शानदार बल्लेबाजी जारी रखी और न्यूजीलैंड के गेंदबाजों को जश्न मनाने का मौका नहीं दिया। रुट ने अपना अर्धशतक पूरा किया, जबकि ब्रूक ने 107 गेंदों में अपने टेस्ट करियर का चौथा शतक जड़ा। इंग्लैंड ने 48 ओवर में 200 रन पूरे किये। चाय तक इन दोनों खिलाड़ियों के बीच 200 रनों से ज्यादा की साझेदारी हो गई थी और इंग्लैंड ने 237/3 का स्कोर बना लिया था।
तीसरे सेशन में हैरी ब्रूक ने 150 रन पूरे किये। वहीं जो रुट ने अपने टेस्ट करियर का 29वां शतक पूरा किया। दोनों बल्लेबाजों के बीच 294 रनों की अविजित साझेदारी हो चुकी थी। ब्रूक 184 और रुट 101 रन बनाकर नाबाद थे। ब्रूक ने अपनी पारी के दौरान टेस्ट की पहली नौ पारियों में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया और उन्होंने भारत के विनोद कांबली को पीछे छोड़ा। इस सेशन में 12 ओवर का ही खेल हुआ और बारिश के कारण स्टंप्स जल्दी हुआ।