वेलिंग्टन में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट (NZ vs ENG) का दूसरा दिन भी इंग्लैंड के नाम रहा। बारिश की वजह से आज भी खेल जल्दी ही समाप्त हुआ। इंग्लैंड की पहली पारी के जवाब में न्यूजीलैंड ने स्टंप्स तक 42 ओवर में 138/7 का स्कोर बना लिया था। कीवी टीम इंग्लैंड के पहली पारी के स्कोर से अभी भी 297 रन पीछे है। इससे पहले इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी 435/8 के स्कोर पर घोषित की थी।
इंग्लैंड ने अपने कल के स्कोर 315/3 से आगे खेलना शुरू किया और उन्हें जल्द ही चौथा झटका लगा। हैरी ब्रूक अपने स्कोर में सिर्फ दो रन का ही इजाफा कर पाए और उन्हें मैट हेनरी ने खुद की गेंद पर शानदार कैच पकड़ते हुए चलता किया। ब्रूक ने 186 रनों की पारी खेली और दोहरे शतक से चूक गए। यहाँ से जो रुट और बेन स्टोक्स ने टीम के स्कोर को 360 के पार पहुँचाया। स्टोक्स 27 रन बनाकर 362 के स्कोर पर आउट हुए। बेन फोक्स अपना खाता भी नहीं खोल पाए। निचले क्रम में स्टुअर्ट ब्रॉड ने 14 और ओली रॉबिंसन के बल्ले से 18 रनों की पारी आई। रुट ने शानदार बल्लेबाजी की और वह 153 रन बनाकर नाबाद लौटे। इस तरह इंग्लैंड ने 87.1 ओवर खेलकर अपनी पारी लंच के पहले ही घोषित कर दी। न्यूजीलैंड की तरफ से मैट हेनरी ने सर्वाधिक चार विकेट लिए।
लंच से पहले न्यूजीलैंड को सात ओवर खेलने को मिले और इस दौरान उन्होंने दो विकेट गंवाए। डेवन कॉनवे अपना खाता भी नहीं खोल पाए। वहीं, केन विलियमसन भी सिर्फ 4 रन ही बना पाए। इन दोनों को जेम्स एंडरसन ने अपना शिकार बनाया।
दूसरे सेशन में भी विकेटों के गिरने का सिलसिला जारी रहा। इंग्लिश गेंदबाजों की घातक गेंदबाजी के आगे कीवी बल्लेबाज नहीं टिक पाए और चाय तक न्यूजीलैंड का स्कोर 33 ओवर में 96/6 हो गया। हेनरी निकोल्स ने 30 रनों की पारी खेली।
तीसरे सेशन में न्यूजीलैंड ने 100 रन पूरे किये। 103 के स्कोर पर टीम को सातवां झटका लगा और माइकल ब्रेसवेल 6 रन बनाकर स्टुअर्ट ब्रॉड का शिकार बने। यहाँ से टॉम ब्लंडेल (25*) और कप्तान टिम साउदी (23*) ने अविजित 35 रनों की साझेदारी करते हुए टीम को संभाला और खेल समाप्ति की घोषणा तक कोई और नुकसान नहीं होने दिया। इस सेशन में सिर्फ नौ ही ओवर हो पाए और बारिश की वजह खेल जल्दी समाप्त हुआ। इंग्लैंड की तरफ से जेम्स एंडरसन और जैक लीच ने तीन-तीन विकेट चटकाए।