वेलिंग्टन टेस्ट (NZ vs ENG) के चौथे दिन न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को 258 रनों का लक्ष्य दिया, जिसके जवाब में इंलिश टीम ने 11 ओवर में 48/1 का स्कोर बना लिया था और टीम को जीत के लिए 210 रनों की जरूरत थी। स्टंप्स तक बेन डकेट 23 और ओली रॉबिंसन 1 रन बनाकर नाबाद थे। इससे पहले न्यूजीलैंड ने फॉलोऑन खेलते हुए अपनी दूसरी पारी में 483 का स्कोर बनाया था।
कल के स्कोर 202/3 से आगे खेलते हुए न्यूजीलैंड के स्कोर में 20 रन ही जुड़े थे और टीम को चौथा झटका लगा। हेनरी निकोल्स 29 रन बनाकर 222 के स्कोर पर चलते बने। यहाँ से केन विलियमसन ने डैरिल मिचेल के साथ 75 रन जोड़े और स्कोर को 290 के पार ले गए। इस दौरान विलियमसन अपना अर्धशतक पूरा करने में सफल रहे। मिचेल ने भी अर्धशतक पूरा किया और 54 रनों की पारी खेलकर आउट हुए। लंच तक न्यूजीलैंड ने 113 ओवर में 325/5 का स्कोर बना लिया था।
दूसरा सेशन विलियमसन और टॉम ब्लंडेल की जोड़ी के नांम रहा। इस जोड़ी ने शतकीय साझेदारी की और स्कोर को 400 के पार पहुँचाया। इस दौरान विलियमसन ने अपने टेस्ट करियर का 26वां शतक जड़ दिया। ब्लंडेल भी अर्धशतक जड़ने में कामयाब रहे। चाय तक न्यूजीलैंड ने 140 ओवर में 423/5 का स्कोर बना लिया था।
अंतिम सत्र में केन विलियमसन 132 रन बनाकर 455 के स्कोर पर चलते बने। निचले क्रम के बल्लेबाज जल्दी-जल्दी आउट हुए। ब्लंडेल शतक पूरा करने में सफल नहीं हो पाए और अंतिम विकेट के रूप में 90 रन बनाकर आउट हुए। इस तरह न्यूजीलैंड की पारी 162.3 ओवर में 483 के स्कोर पर सिमट गई। इंग्लैंड की तरफ से जैक लीच ने पांच विकेट चटकाए।
लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड के लिए जैक क्रॉली और बेन डकेट की ओपनिंग जोड़ी ने 39 रन जोड़े। क्रॉली को 24 रन के निजी स्कोर पर टिम साउदी ने बोल्ड किया। यहाँ से स्टंप्स तक कोई और विकेट नहीं गिरा।