इंग्लैंड और न्यूजीलैंड (ENG vs NZ) के बीच वेलिंग्टन में खेला गया दूसरा टेस्ट मुकाबला जिस सनसनीखेज तरीके से समाप्त हुआ उसकी शायद किसी ने कल्पना नहीं की होगी। इंग्लैंड की टीम महज एक रन से ये मुकाबला हार गई और न्यूजीलैंड ने सीरीज बराबर कर ली। खेल के पांचवें दिन 258 रनों के टार्गेट का पीछा करते हुए इंग्लिश टीम 256 रन बनाकर सिमट गई। जैसे ही नील वैगनर ने जेम्स एंडरसन के रूप में आखिरी विकेट लिया वेलिंग्टन में बैठा पूरा क्राउड खुशी से झूम उठा।
इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी 435/8 पर डिक्लेयर की थी। जो रूट ने नाबाद 153 रन बनाए थे और हैरी ब्रूक ने 186 रनों की पारी खेली थी। जवाब में न्यूजीलैंड की टीम अपनी पहली पारी में सिर्फ 209 रन बनाकर ही सिमट गई थी। इसके बाद इंग्लैंड ने उन्हें फॉलोआन खेलने के लिए कहा। दूसरी पारी में न्यूजीलैंड ने 483 रन बना दिए। केन विलियमसन ने 132 रनों की बेहतरीन पारी खेली और टॉम ब्लंडेल ने 90 रन बनाए। इस तरह से कीवी टीम ने इंग्लैंड के सामने 258 रनों का टार्गेट रखा था लेकिन इंग्लैंड अपनी दूसरी पारी में 256 रन ही बना पाई।
न्यूजीलैंड की जबरदस्त जीत को लेकर ट्विटर पर प्रतिक्रियाएं
इस टेस्ट मुकाबले को लेकर ट्विटर पर काफी प्रतिक्रियाएं आ रही हैं और लोगों का कहना है कि ऐसा मैच उन्होंने शायद कभी नहीं देखा।
हमने आज एक बहुत ही बेहतरीन मुकाबला देखा। इसीलिए कहा जाता है कि कभी हार मत मानिए।
मुझे नहीं लगता है कि लंबे समय से टेस्ट क्रिकेट में इतना बेहतरीन आखिरी घंटे का क्रिकेट मुझे इससे पहले देखने को मिला था। ये मैच काफी सनसनीखेज था, क्या एशेज भी इसी तरह का होने वाला है ?
इसे ही मॉर्डन डे टेस्ट क्रिकेट कहा जाता है।
इतना बेहतरीन पिच तैयार करने के लिए ग्राउंड स्टाफ को क्रेडिट दिया जाना चाहिए।
न्यूजीलैंड ने काफी सनसनीखेज जीत हासिल की।
फॉलोआन खेलने के बावजूद जीत हासिल करना। टेस्ट क्रिकेट इतिहास में ऐसा सिर्फ चौथी बार हो रहा है।
न्यूजीलैंड ने क्या जबरदस्त जीत हासिल की। क्रिकेट इतिहास में इसे लंबे समय तक याद रखा जाएगा।
इंग्लैंड की टीम भले ही आज ये मुकाबला हार गई हो लेकिन टेस्ट क्रिकेट असली विजेता है।
टेस्ट क्रिकेट एक बार फिर से चमक रहा है।