इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक न्यूजीलैंड ने पहली पारी में 4 विकेट के नुकसान पर 144 रन बनाए। पहली पारी के आधार पर कीवी टीम अभी इंग्लिश टीम से 209 रन पीछे है। न्यूजीलैंड के हेनरी निकोल्स 26 तथा बीजे वॉटलिंग 6 रन बनाकर क्रीज पर हैं। इंग्लैंड की पहली पारी 353 रन पर समाप्त हुई।
पहले दिन चार विकेट पर 241 रन बनाने वाली इंग्लैंड टीम ने बेन स्टोक्स (91) के रूप में पांचवां विकेट गंवाया। इसके बाद ऑली पॉप भी 29 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए। सैम करन अपना खाता भी नहीं खोल पाए और कुल स्कोर 7 विकेट पर 286 रन हो गया। यहाँ से जोस बटलर ने मोर्चा संभालते हुए बेहतरीन पारी खेली और स्कोर तीन सौ के पार पहुँचाया। जैक लीच के साथ मिलकर उन्होंने नौवें विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी की तब इंग्लिश टीम 353 रन बनाने में सफल हुई। बटलर 43 रन बनाकर आउट हुए और टीम 353 रन पर आउट हुई। न्यूजीलैंड के लिए टिम साउदी ने 4 और नील वेगनर ने 3 विकेट चटकाए।
यह भी पढ़ें: कोलकाता टेस्ट मैच का सीधा प्रसारण कहाँ देखें
जवाबी बल्लेबाजी में न्यूजीलैंड ने टॉम लैथम (8) का विकेट जल्दी ही खो दिया। इसके बाद जीत रावल और केन विलियमसन ने दूसरे विकेट के लिए पचास रन जोड़े। रावल उन्नीस रन बनाकर आउट हुए और केन विलियमसन भी 51 रन बनाकर चलते बने। इस समय कीवी टीम का कुल स्कोर 3 विकेट पर 106 रन था। रॉस टेलर ने अच्छी शुरुआत की लेकिन 25 रन के निजी स्कोर पर वे गलती कर बैठे तथा बेन स्टोक्स की गेंद पर ऑली पॉप द्वारा लपके गए। अंतिम सेशन में हेनरी निकोल्स 26* और वॉटलिंग 6* ने कोई विकेट नहीं गिरने दिया। कीवी टीम मेहमान टीम से अभी 209 रन पीछे है। इंग्लैंड के लिए सैम करन ने सबसे अधिक 2 विकेट चटकाए।
संक्षिप्त स्कोर
इंग्लैंड पहली पारी: 353/10
न्यूजीलैंड पहली पारी: 144/4
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।