इंग्लैंड ने नेपियर में खेले गए 5 मैचों की टी20 सीरीज के चौथे मुकाबले में न्यूजीलैंड को 76 रनों से हराया। इंग्लैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 241-3 का विशाल स्कोर खड़ा किया, जिसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 165 रनों पर ऑलआउट हो गई। डेविड मलान को शानदार शतक लगाने के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।
इससे पहले न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया और टीम के गेंदबाजों ने चौथे ओवर में 16 के स्कोर पर जॉनी बेयरस्टो (8) का विकेट लिया। इसके बाद खतरनाक दिख रहे टॉम बैंटन (31) भी 8वें ओवर में 58 के स्कोर पर आउट हो गए। हालांकि यहां से डेविड मलान और कप्तान इयोन मॉर्गन मिलकर पारी को आगे लेकर गए और ताबड़तोड़ तरीके से खेलना शुरू किया। दोनों ने मिलकर 182 रनों की साझेदारी की और आखिरी ओवर में मॉर्गन की विकेट के साथ इस पार्टनरशिप का अंत हुआ। मलान ने जहां नाबाद रहते हुए 51 गेंदों में 103 रनों की तूफानी पारी खेली, जिसमें 9 चौके और 6 छक्के शामिल रहे। इसके अलावा मॉर्गन ने 41 गेंदों में 91 रनों की धुआंधार पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी में 7 छक्के और 7 चौके लगाए, लेकिन वो अपने शतक से चूक गए।
यह भी पढ़ें: दिल्ली कैपिटल्स ने ट्रेड ऑफ के जरिए रविचंद्रन अश्विन को किया शामिल, किंग्स XI पंजाब की टीम में युवा खिलाड़ी शामिल
इस बीच इंग्लैंड ने टी20 में अपना सर्वाधिक स्कोर (241-3) बनाया। डेविड मलान (48 गेंद) ने इंग्लैंड की तरफ से सबसे तेज शतक लगाया। इयोन मॉर्गन (21 गेंद) इंग्लैंड की तरफ से सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज बने। इयोन मॉर्गन और मलान ने इंग्लैंड की तरफ से टी20 अंतर्राष्ट्रीय में सबसे बड़ी (182) साझेदारी भी की।
242 रनों का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड को उनके सलामी बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल (27) और कॉलिन मुनरो (30) ने तेज शुरुआत दिलाई। दोनों ने पहले विकेट के लिए 4.3 ओवरों में 54 रन जोड़े, लेकिन गप्टिल के आउट होते ही न्यूजीलैंड की पारी लडखड़ा गई और 89 के स्कोर तक टीम ने 6 विकेट गंवा दिए थे। यहां से टिम साउदी (15 गेंदों में 39 रन) और मिचेल सैंटनर (10) ने 49 रनों की साझेदारी कर हार के अंतर को कम करना का काम किया। अंत में न्यूजीलैंड की टीम 165 रनों पर ऑलआउट हो गई और इस मैच को हार गई। इंग्लैंड के लिए मैथ्यू पार्किंसन ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए।
इंग्लैंड की टीम इस मैच से पहले 1-2 से पिछड़ रही थी और इस मैच में जीत के साथ उन्होंने सीरीज में खुद को जीवित रखा। इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच सीरीज का 5वां और आखिरी मुकाबला 10 नवंबर को ऑकलैंड में खेला जाना है।
संक्षिप्त स्कोर:
इंग्लैंड: 241-3
न्यूजीलैंड- 165
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं