न्यूजीलैंड और इंग्लैंड (New Zealand vs England) के बीच साल 2024 के आखिर में तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। इसके लिए शेड्यूल का ऐलान कर दिया गया है। न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड के मुताबिक इस सीरीज की डिमांड काफी ज्यादा है और इसी वजह से दोनों देशों के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी।
पहला टेस्ट मैच 28 नवंबर से खेला जाएगा। इसके बाद दूसरा मुकाबला 6 दिसंबर से और तीसरा और आखिरी मैच 14 दिसंबर से खेला जाएगा। सीरीज के तीनों मुकाबले क्राइस्टचर्च, वेलिंग्टन और हैमिल्टन में होंगे। ब्रेंडन मैक्कलम की अगुवाई में इंग्लैंड ने इससे पहले फरवरी 2023 में दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए न्यूजीलैंड का दौरा किया था। दोनों देशों के बीच ये सीरीज एक-एक से बराबर रही थी। न्यूजीलैंड ने दूसरे टेस्ट मैच में सिर्फ एक रन से जीत हासिल की थी।
इंग्लैंड के सपोर्टर बड़ी संख्या में मैच देखने के लिए आएंगे - न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड
न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड के मुताबिक जिन तीन जगहों पर ये टेस्ट मैच खेले जाएंगे, वहां पर काफी बड़ी संख्या में इंग्लैंड के भी सपोर्टर आएंगे। जब ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच सीरीज का आयोजन हुआ था तब स्टेडियम पूरी तरह से भरा हुआ था। इससे पता चलता है कि टेस्ट क्रिकेट की पॉपुलैरिटी न्यूजीलैंड में काफी ज्यादा है।
आपको बता दें कि न्यूजीलैंड की टीम को इसी महीने पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए पाकिस्तान का दौरा करना है। हालांकि इस टूर पर उनके मेन खिलाड़ी नहीं जाएंगे और केवल यंग प्लेयर्स को ही टीम में शामिल किया गया है। इसकी वजह ये है कि कीवी टीम के सारे बड़े खिलाड़ी इस वक्त आईपीएल में खेल रहे हैं और इसी वजह से उन्होंने पाकिस्तान जाने का फैसला नहीं किया है। न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान टूर के लिए अपनी टीम का ऐलान पहले ही कर दिया है। माइकल ब्रैसवेल को टीम का कप्तान बनाया गया है। पिछली बार जब इस तरह की कोई टीम पाकिस्तान टूर पर गई थी तो उन्होंने काफी अच्छा प्रदर्शन किया था।