न्यूजीलैंड में भी दिखा इंग्लैंड का बैजबॉल, एक ही दिन में बना डाले 450 से अधिक रन 

New Zealand XI v England - Tour Match: Day 1
New Zealand XI v England - Tour Match: Day 1

न्यूजीलैंड दौरे (NZ vs ENG) पर गई इंग्लैंड का दो दिवसीय टूर मैच ड्रॉ रहा। हालाँकि इस दौरान इंग्लैंड के बल्लेबाजों का बोलबाला देखने को मिला। इंग्लैंड ने पहले दिन बल्लेबाजी की और 69.2 ओवर में अपने सभी विकेट खोकर बोर्ड पर 465 रन लगा दिए। जवाब में दूसरे दिन न्यूजीलैंड ने अपनी पहली पारी में 82.1 ओवर में 310 रन बनाये और मुकाबला ड्रॉ रहा।

Ad

पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड को 45 के स्कोर पर पहला झटका लगा। ओपनिंग बल्लेबाज बेन डकेट 28 गेंदों में 32 रन बनाकर आउट हुए। दूसरे ओपनर जैक क्रॉली 17 रन बनाकर 55 के स्कोर पर पवेलियन लौटे। कप्तान ओली पोप ने 26 रनों की पारी खेली और 95 के स्कोर पर आउट हुए। यहाँ से जो रुट और हैरी ब्रूक ने तेजी से बल्लेबाजी की और शतकीय साझेदारी करते हुए इंग्लिश टीम के स्कोर को 200 के पार पहुँचाया। रुट 69 गेंदों में 77 रन बनाकर आउट हुए। ब्रूक ने 71 गेंदों में सात चौके और नौ छक्के की मदद से 97 रनों की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने एक ओवर में लगातार पांच छक्के लगाने का कारनामा भी किया। डैन लॉरेन्स ने तूफानी बल्लेबाजी की और सिर्फ 55 गेंदों में 85 रन बनाये। बेन फॉक्स ने भी 57 रनों का योगदान दिया। निचले क्रम के बल्लेबाजों ने भी कुछ उपयोगी पारियां खेली और टीम ने 69.2 ओवर में 465 का स्कोर खड़ा किया।

दूसरे दिन बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की शुरुआत खराब रही और ओपनर विलियम ओ'डोनेल 8 रन बनाकर 19 के स्कोर पर आउट हुए। दूसरे ओपनर जैकब कमिंग ने अच्छी बल्लेबाजी और 48 रनों की पारी खेली। विल यंग को 28 के निजी स्कोर पर जैक लीच ने स्टंप आउट करवाया। रोबर्ट ओ'डोनेल ने 34 रन बनाये और रन आउट हुए। कप्तान टॉम ब्रूस ने 40 रनों की पारी खेली और 163 के स्कोर पर पांचवें विकेट के रूप में पवेलियन लौटे। क्विन सुन्डे ने टिककर बल्लेबाजी की और 91 रन बनाकर इंग्लिश गेंदबाजों को तंग किया। निचले क्रम के बल्लेबाजों से बड़ी पारी नहीं आई और पूरी टीम 82.1 ओवर में 310 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। इंग्लैंड के लिए ओली स्टोन ने सर्वाधिक तीन विकेट झटके।

न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज की शुरुआत 16 फरवरी से होगी। पहला मुकाबला माउंट मौन्गानुई में खेला जायेगा। वहीं, दूसरा मुकाबला 24 फरवरी से वेलिंगटन में होगा।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications