इंग्लैंड ने वेलिंग्टन में खेले गए पहले वनडे मुकाबले में मेजबान न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड की टीम 48.2 ओवर में 207 रन बनाकर सिमट गई। इसके जवाब में इंग्लैंड ने इस टार्गेट को 41.2 ओवर में 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया। एमी जोंस को उनकी जबरदस्त पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
इंग्लैंड की कप्तान हीथर नाइट ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। न्यूजीलैंड की तरफ से कप्तान सोफी डिवाइन इस मैच में भी नहीं खेल पाईं और उनकी जगह अमेलिया केर ने एक बार फिर कप्तानी की। पहले बैटिंग करने उतरी मेजबान टीम की शुरुआत काफी अच्छी रही। सूजी बेट्स और बर्नैडिन बेजुइडनहॉट की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 21 ओवरों में 90 रनों की साझेदारी की। सूजी बेट्स ने इस दौरान 50 रन बनाए और बेजुइडनहॉट ने 35 रनों की पारी खेली। इसके बाद कप्तान अमेलिया केर ने भी 24 रन बनाए।
हालांकि टॉप-3 बल्लेबाजों के अलावा न्यूजीलैंड की बाकी बल्लेबाज फ्लॉप रहीं। यही वजह रही कि टीम 207 रन पर ही सिमट गई। इंग्लैंड की तरफ से लॉरेन बेल और शार्ली डीन ने 3-3 विकेट लिए।
एमी जोंस और शार्लोट डीन ने की जबरदस्त साझेदारी
टार्गेट का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की शुरुआत बेहद खराब रही और सलामी बल्लेबाज टैमी ब्यूमोंट बिना खाता खोले आउट हो गईं। इसके बाद माइया बुशीर ने 31 रनों की पारी जरुर खेली लेकिन टीम के विकेट गिरते रहे और इसी वजह से टीम का स्कोर 79/6 हो गया। यहां से इंग्लैंड की जीत काफी मुश्किल लग रही थी लेकिन एमी जोंस और शार्लोट डीन ने सातवें विकेट के लिए जबरदस्त साझेदारी कर टीम को जीत दिला दी। इन दोनों ने 130 रनों की अविजित साझेदारी कर मैच का पासा पलट दिया। एमी जोंस ने 83 गेंद पर नाबाद 92 और डीन ने 42 रनों की नाबाद पारी खेली।