क्राइस्टचर्च में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन न्यूजीलैंड के खिलाफ पहली पारी में बढ़त लेने के बाद भी भारतीय टीम की स्थिति काफी खराब है। भारत के 242 रनों के जवाब में न्यूजीलैंड की टीम दूसरे दिन 235 रन बनाकर ऑल आउट हो गई और भारतीय टीम को 7 रनों की मामूली बढ़त मिली, लेकिन दूसरी पारी में भारतीय बल्लेबाजी फिर से बुरी तरह फ्लॉप रही और स्टंप्स के समय तक स्कोर 36 ओवर में 90/6 था और कुल बढ़त सिर्फ 97 रनों की थी।
पहले दिन के स्कोर 63/0 से आगे खेलते हुए दूसरे दिन न्यूजीलैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही और लंच तक स्कोर 142/5 हो गया था। 66 के स्कोर पर टॉम ब्लंडेल (30) और 69 के स्कोर पर कप्तान केन विलियमसन (3) आउट हुए। 109 के स्कोर पर रॉस टेलर भी 15 रन बनाकर आउट हो गए। टॉम लॉथम ने 52 रनों की पारी खेली, लेकिन लंच से पहले वह और हेनरी निकोल्स (14) भी पवेलियन लौट गए।
लंच के बाद 153 के स्कोर पर बीजे वॉटलिंग (0) और टिम साउदी (0) एवं 177 के स्कोर पर कॉलिन डी ग्रैंडहोम (26) भी आउट हो गए। यहाँ से काइल जेमिसन (49) ने नील वैगनर (21) के साथ नौवें विकेट के लिए 51 रन जोड़े और टीम 230 के पार पहुंचाने में अहम योगदान दिया। 73.1 ओवर में मेजबान टीम की पारी 235 रनों पर समाप्त हुई। भारत की तरफ से मोहम्मद शमी ने चार, जसप्रीत बुमराह ने तीन, रविंद्र जडेजा ने दो और उमेश यादव ने एक विकेट लिया।
यह भी पढ़ें - भारतीय टीम पहले दिन 242 रन बनाकर ऑल आउट, काइल जेमिसन की शानदार गेंदबाजी
चाय के बाद भारत की दूरी पारी शुरू हुई, लेकिन दूसरे ही ओवर में 8 के स्कोर पर मयंक अग्रवाल (3) आउट हो गए। इसके बाद नौवें ओवर में 26 के स्कोर पर पृथ्वी शॉ (14) भी चलते बने। विराट कोहली फिर से फ्लॉप रहे और सिर्फ 14 रन बनाकर 51 के स्कोर पर आउट हो गए। अजिंक्य रहाणे भी 9 रन ही बना सके और 72 के स्कोर पर आउट हुए। स्टंप्स से पहले चेतेश्वर पुजारा (24) और उमेश यादव (1) भी आउट हो गए।
दिन का खेल खत्म होने के समय हनुमा विहारी 5 और ऋषभ पंत 1 रन बनाकर नाबाद थे। न्यूजीलैंड की तरफ से ट्रेंट बोल्ट ने तीन और टिम साउदी, कॉलिन डी ग्रैंडहोम एवं नील वैगनर ने एक-एक विकेट लिए। कल भारतीय टीम का लक्ष्य बढ़त को कम से कम 200 के पार पहुंचाने का होगा।
संक्षिप्त स्कोरकार्ड:
भारत - 242 एवं 90/6
न्यूजीलैंड - 235