ऑकलैंड में खेले गए दूसरे वनडे में न्यूजीलैंड ने भारतीय टीम को 22 रनों से हराया और तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की विजयी बढ़त हासिल कर ली। न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मार्टिन गप्टिल और रॉस टेलर के शानदार अर्धशतकों की मदद से 273/8 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में भारतीय टीम 251 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। काइल जेमिसन (25 रन एवं 2 विकेट) को पहले ही मैच में शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया।
भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया और टीम में मोहम्मद शमी और कुलदीप यादव की जगह नवदीप सैनी और युजवेंद्र चहल को शामिल किया। न्यूजीलैंड की टीम ने भी दो बदलाव किये और मिचेल सैंटनर एवं इश सोढ़ी की जगह मार्क चैपमैन एवं काइल जेमिसन (वनडे डेब्यू) को जगह मिली।
न्यूजीलैंड की शुरुआत काफी अच्छी रही और पहले विकेट के लिए मार्टिन गप्टिल ने हेनरी निकोल्स (41) के साथ पहले विकेट के लिए 93 रनों की बढ़िया साझेदारी निभाई। 17वें ओवर में हेनरी निकोल्स आउट हुए और भारतीय टीम को पहली सफलता मिली। इसके बाद मार्टिन गप्टिल ने 49 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया और दूसरे विकेट के लिए टॉम ब्लंडेल (22) के साथ 49 रन जोड़े।
यह भी पढ़ें: न्यूजीलैंड ने पहले वनडे में भारत को चार विकेट से हराया, रॉस टेलर का शानदार शतक
27वें ओवर में 142 के स्कोर पर टॉम ब्लंडेल आउट हुए और यहाँ से न्यूजीलैंड की पारी बुरी तरह लड़खड़ा गई। ब्लंडेल के बाद 30वें ओवर में 157 के स्कोर पर मार्टिन गप्टिल, 34वें ओवर में 171 के स्कोर पर कप्तान टॉम लैथम (7), 35वें ओवर में 175 के स्कोर पर जेम्स नीशम (3), 37वें ओवर में 185 के स्कोर पर कॉलिन डी ग्रैंडहोम (5), 38वें ओवर में 187 के स्कोर पर मार्क चैपमैन (1) और 42वें ओवर में 197 के स्कोर पर टिम साउदी (3) आउट हुए। मेजबानों ने अपने सात विकेट सिर्फ 55 रनों के अंदर गँवा दिए।
हालाँकि रॉस टेलर ने लगातार दूसरे मैच में बढ़िया पारी खेली और 74 गेंदों में 73 रन बनाये एवं टीम को 270 के पार पहुंचाने में अहम योगदान दिया। उन्होंने नौवें विकेट के लिए काइल जेमिसन (25*) के साथ 76 रनों की बेहद महत्वपूर्ण साझेदारी निभाई और आखिरी के ओवरों में भारतीय गेंदबाजी काफी साधारण रही। भारत की तरफ से युजवेंद्र चहल ने तीन, शार्दुल ठाकुर ने दो और रविंद्र जडेजा ने एक विकेट लिया।
274 रनों के लक्ष्य के जवाब में भारत की शुरुआत बेहद खराब रही और 100 रन के अंदर पांच बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके थे। मयंक अग्रवाल 3, पृथ्वी शॉ 24, कप्तान विराट कोहली 15, केएल राहुल 4 और केदार जाधव सिर्फ 9 रन बनाकर आउट हो गए। 21वें ओवर में भारतीय टीम का स्कोर 96/5 हो गया था। श्रेयस अय्यर ने 57 गेंदों में 52 रनों की बढ़िया पारी खेली, लेकिन 28वें ओवर में 129 के स्कोर पर एक खराब शॉट खेलकर वह आउट हो गए और भारत की जीत की उम्मीदों को तगड़ा झटका लगा। इसके बाद 32वें ओवर में 153 के स्कोर पर शार्दुल ठाकुर भी 18 रन बनाकर आउट हो गए।
रविंद्र जडेजा ने यहाँ से नवदीप सैनी के साथ मिलकर भारत की जीत की उम्मीदों को कायम रखा और आठवें विकेट के लिए दोनों के बीच 76 रनों की बेहतरीन साझेदारी हुई। दोनों ने मिलकर टीम को 42वें ओवर में 200 के पार पहुंचाया, लेकिन 45वें ओवर में नवदीप सैनी (49 गेंद 45) के आउट होने से भारतीय टीम को जबरदस्त झटका लगा। आखिरी पांच ओवर में भारत को जीत के लिए 45 रनों की जरूरत थी।
रविंद्र जडेजा ने अपना 12वां वनडे अर्धशतक लगाया और युजवेंद्र चहल (10) के साथ टीम को 48वें ओवर में 250 के स्कोर तक पहुंचाया, लेकिन उसी ओवर में चहल के आउट होने से भारत की नौवां झटका लगा। 49वें ओवर में जडेजा भी 55 रन बनाकर आउट हो गए और भारतीय टीम 251 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। न्यूजीलैंड की तरफ से हैमिश बेनेट, टिम साउदी, काइल जेमिसन और कॉलिन डी ग्रैंडहोम ने दो-दो और जेम्स नीशम ने एक विकेट लिया।
सीरीज का आखिरी वनडे 11 फरवरी को माउंट मौंगानुई में खेला जाएगा।
संक्षिप्त स्कोरकार्ड:
न्यूजीलैंड - 273/8 (मार्टिन गप्टिल 79, रॉस टेलर 73*, युजवेंद्र चहल 3/58)
भारत - 251 (रविंद्र जडेजा 55, श्रेयस अय्यर 52, नवदीप सैनी 45, टिम साउदी 2/41, काइल जेमिसन 2/42)