माउंट मौंगानुई में खेले गए तीसरे वनडे में न्यूजीलैंड ने भारतीय टीम को पांच विकेट से हराया और तीन मैचों की सीरीज पर 3-0 से कब्ज़ा किया। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते केएल राहुल के बेहतरीन शतक की मदद से 296/7 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में न्यूजीलैंड ने 48वें ओवर में पांच विकेट खोकर जीत हासिल की और भारतीय टीम वाइटवॉश नहीं बचा सकी। हेनरी निकोल्स (80) को मैन ऑफ द मैच और रॉस टेलर (194 रन, 3 मैच) को मैन ऑफ द सीरीज चुना गया।
न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने टीम में वापसी की और टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। मेजबान टीम में दो बदलाव हुए और टॉम ब्लंडेल की जगह विलियमसन के अलावा मार्क चैपमैन की जगह मिचेल सैंटनर को जगह मिली। भारतीय टीम में एक बदलाव हुआ और केदार जाधव की जगह मनीष पांडे को मौका मिला।
भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और मयंक अग्रवाल 1 और कप्तान विराट कोहली सिर्फ 9 रन बनाकर आउट हो गए। पृथ्वी शॉ ने 40 रनों की बढ़िया पारी खेली, लेकिन 13वें ओवर में 62 के स्कोर पर उनके आउट होने से टीम को तीसरा झटका लगा। यहाँ से केएल राहुल और श्रेयस अय्यर ने टीम को संभाला और चौथे विकेट के लिए 100 रनों की साझेदारी निभाई। श्रेयस अय्यर (63 गेंद 62) ने लगातार तीसरे मैच में 50 से ऊपर का स्कोर बनाया, लेकिन 31वें ओवर में वह 162 के स्कोर पर आउट हो गए।
यह भी पढ़ें: न्यूजीलैंड ने दूसरे वनडे में भारतीय टीम को 22 रनों से हराया, सीरीज में 2-0 की विजयी बढ़त
श्रेयस अय्यर के आउट होने के बाद केएल राहुल ने मनीष पांडे (42) के साथ मिलकर पांचवें विकेट के लिए 107 रनों की शानदार साझेदारी निभाई और टीम को 250 के पार पहुंचाया। राहुल ने 104 गेंदों में अपना चौथा वनडे शतक लगाया और 113 गेंदों में उन्होंने 9 चौके और 2 छक्कों की मदद से 112 रन बनाये। हालाँकि 47वें लगातार दो गेंदों पर राहुल और मनीष पांडे के आउट होने से भारतीय टीम को दोहरा झटका लगा। 49वें ओवर में 280 के स्कोर पर शार्दुल ठाकुर (7) भी आउट हुए। रविंद्र जडेजा और नवदीप सैनी आठ-आठ रन बनाकर नाबाद रहे।
भारतीय टीम ने आखिरी 10 ओवर में 79 रन बनाये और टीम 300 के आंकड़े से चूक गई। न्यूजीलैंड की तरफ से हैमिश बेनेट ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए। उनके अलावा काइल जेमिसन और जेम्स नीशम ने एक-एक विकेट लिया।
297 रनों के लक्ष्य के जवाब में न्यूजीलैंड की शुरुआत काफी तेज़ रही और पहले विकेट के लिए हेनरी निकोल्स (80, 11वां वनडे अर्धशतक) और मार्टिन गप्टिल (46 गेंद 66, 37वां अर्धशतक) ने 106 रनों की शानदार साझेदारी निभाई। गप्टिल के आउट होने के बाद हेनरी निकोल्स ने कप्तान केन विलियमसन (22) के साथ 53 रन जोड़े, लेकिन 28वें ओवर में विलियमसन के आउट होने से मेजबानों को दूसरा झटका लगा। इसके बाद 32वें ओवर में 186 के स्कोर पर रॉस टेलर (12) और 33वें ओवर में 189 के स्कोर पर निकोल्स के आउट होने से भारतीय टीम ने वापसी की कोशिश की।
हालाँकि टॉम लैथम ने एक छोर संभाले रखा और पहले उन्होंने पांचवें विकेट के लिए जेम्स नीशम (19) के साथ 31 रन जोड़े और उसके बाद कॉलिन डी ग्रैंडहोम के साथ छठे विकेट के लिए 77 रनों की अविजित साझेदारी निभाकर टीम को 17 गेंद शेष रहते ही जीत दिला दी। ग्रैंडहोम ने सिर्फ 28 गेंदों में 58 रनों की धुआंधार पारी खेली, वहीं टॉम लैथम 34 गेंदों में 32 रन बनाकर नाबाद रहे। भारत की तरफ से युजवेंद्र चहल ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए और उनके अलावा शार्दुल ठाकुर और रविंद्र जडेजा ने एक-एक विकेट लिया।
श्रेयस अय्यर ने सीरीज में सबसे ज्यादा 217 रन बनाये, वहीं युजवेंद्र चहल और हैमिश बेनेट ने सबसे ज्यादा 6-6 विकेट लिए।
संक्षिप्त स्कोरकार्ड:
भारत - 296/7 (केएल राहुल 112, श्रेयस अय्यर 62, हैमिश बेनेट 4/64)
न्यूजीलैंड - 300/5 (हेनरी निकोल्स 80, मार्टिन गप्टिल 69, कॉलिन डी ग्रैंडहोम 58*,युजवेंद्र चहल 3/47)