हैमिल्टन वनडे में न्यूजीलैंड ने भारत को 8 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम 30.5 ओवर में सिर्फ 92 रन बनाकर ढेर हो गई। कीवी टीम ने इस लक्ष्य को महज 14.4 ओवर में 2 विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया। ट्रेंट बोल्ट को उनकी घातक गेंदबाजी (5/21) के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।
भारतीय टीम का वनडे क्रिकेट में ये 7वां सबसे न्यूतनम स्कोर है। भारत की तरफ से शुबमन गिल ने अपना वनडे डेब्यू किया और रोहित शर्मा का ये 200वां वनडे मैच था। इसके अलावा मोहम्मद शमी की जगह खलील अहमद को खेलने का मौका मिला। वहीं न्यूजीलैंड ने कॉलिन मुनरो और लॉकी फर्ग्युसन की जगह मैट हेनरी और जेम्स नीशम को इस मैच में मौका दिया। इसके अलावा टॉड एश्टल को भी इश सोढ़ी की जगह मौका मिला।
इससे पहले न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया और उनका ये फैसला बिल्कुल सही साबित हुआ। 21 रन के स्कोर पर शिखर धवन के रूप में भारतीय टीम को पहला झटका लगा। धवन 13 रन बनाकर ट्रेंट बोल्ट की गेंद पर आउट हुए। यहीं से विकेटों की झड़ी लग गई। थोड़ी ही देर बाद कप्तान रोहित शर्मा भी 23 गेंदों पर 7 रन बनाकर ट्रेंट बोल्ट को उन्ही की गेंद पर कैच थमा बैठे।
अपना पहला एकदिवसीय मैच खेल रहे शुबमन गिल भी 9 रन बनाकर ट्रेंट बोल्ट का शिकार बने। हालांकि अंबाती रायडू और दिनेश कार्तिक से टीम को काफी उम्मीदें थीं, क्योंकि इन बल्लेबाजों ने पिछले मैच में बेहतरीन बल्लेबाजी की थी लेकिन दोनों ही खिलाड़ी सस्ते में पवेलियन लौट गए। केदार जाधव (1 रन) और हार्दिक पांड्या (16 रन) भी कुछ खास नहीं कर पाए। यही वजह रही कि महज 55 रन तक ही भारत ने 8 विकेट गंवा दिए। 9वें विकेट के लिए कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल के बीच 25 रनों की एक अहम साझेदारी हुई। 80 के स्कोर पर कुलदीप यादव 15 रन बनाकर आउट हुए। आखिरी विकेट के रूप में खलील अहमद 5 रन बनाकर आउट हुए। युजवेंद्र चहल 18 रन बनाकर नाबाद रहे। पूरी भारतीय टीम 30.5 ओवर में 92 रन बनाकर आउट हो गई। न्यूजीलैंड की तरफ से ट्रेंट बोल्ट ने 21 रन देकर 5 और कॉलिन डी ग्रांडहोम ने 26 रन देकर 3 विकेट चटकाए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड को पहला झटका मार्टिन गप्टिल के रूप में लगा जो 4 गेंद पर 14 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद कप्तान केन विलियम्सन भी 11 रन ही बना सके। हालांकि हेनरी निकल्स (30 रन) और रॉस टेलर (37 रन*) ने तीसरे विकेट के लिए 54 रनों की साझेदारी कर मैच अपने नाम कर लिया।
संक्षिप्त स्कोर
भारत: 92 (युजवेंद्र चहल 18*, ट्रेंट बोल्ट 21/5)
न्यूजीलैंड:93 ( रॉस टेलर 37*, भुवनेश्वर कुमार 25/2)
Get Cricket News In Hindi Here.