भारतीय टीम ने न्यूज़ीलैंड में खेली गई एकदिवसीय सीरीज जीत ली। पांचवें और अन्तिम वेलिंग्टन वनडे में भारत ने न्यूज़ीलैंड को 35 रनों से हराया। भारत ने यह वनडे सीरीज 4-1 से अपने नाम की है। भारत ने पाँच मैचों की सीरीज के शुरुआती तीन वनडे जीतकर ही श्रृंखला अपने नाम कर ली थी। मेजबान पूरी सीरीज के दौरान कठिन चुनौती पेश करने में नाकाम रहे। हालांकि उन्होंने चौथा एकदिवसीय मैच 8 विकेट के बड़े अंतर से जीता था।
भारतीय कप्तान को अंतिम दो वनडे मैचों में आराम दिया गया था। उनकी अनुपस्थिति में रोहित शर्मा ने टीम की अगुवाई की।
अब बात करते हैं उन पाँच खिलाड़ियों की जिनके कारण भारत यह सीरीज जीतने में सफल रहा:-
# 5 कुलदीप यादव ( 8 विकेट )
बायें हाथ के चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव अभी भी रहस्यमयी गेंदबाज बने हुए हैं। उनकी विविधताओं को समझने में बल्लेबाज अभी भी सफल नहीं हो पाए हैं। वह निश्चित ही विश्वकप में भारत के लिए ट्रम्प कार्ड साबित होंगे। भारतीय कप्तान विराट कोहली उन पर पूरा भरोसा जताते हैं। उनका अब तक का अंतर्राष्ट्रीय करियर बड़ा शानदार रहा है। कुलदीप ने अब तक 39 वनडे मैच खेले हैं, जिसकी 37 पारियों में उन्होंने 20.65 की औसत से 77 विकेट अपने नाम किये हैं। इस दौरान उनका इकॉनमी रेट 4.77 का रहा है। उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 25 रन पर 6 विकेट रहा है।
कुलदीप यादव का न्यूज़ीलैण्ड दौरा भी शानदार रहा है। उन्होंने यहां 4 मैच खेले जिसकी 4 पारियों में कुलदीप ने 15.63 की शानदार औसत से 8 विकेट अपने नाम किये हैं। इस दौरान उनका इकॉनमी रेट 4.31 का रहा है। बीच के ओवोरों में कुलदीप रन रेट पर अंकुश लगाने में कामयाब रहे हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 39 रन पर 4 विकेट लेना रहा है।