# 4 विराट कोहली ( 148 रन, औसत-49.33 )
निसंदेह विराट कोहली वर्तमान में सबसे बड़े बल्लेबाज हैं। क्रिकेट के हर प्रारूप में वह निरन्तर रन बनाते हैं और टीम को जिताते हैं। मगर इस सीरीज में वह एक सफल कप्तान भी नजर आए हैं। उनकी कप्तानी में भारतीय टीम ने अपने शुरुआती तीन मैच जीतकर ही सीरीज अपने नाम की है। यह विश्वकप से पहले भारतीय टीम के लिए एक सकारात्मक खबर है। कोहली को अंतिम दो एकदिवसीय मैचों में आराम दिया गया था।
भारतीय कप्तान विराट कोहली ने इस श्रृंखला में सिर्फ तीन मैच खेले, जिसकी तीनो पारियों में उन्होंने लगभग 50 की शानदार औसत से 148 रन अपने नाम किये हैं। इस बीच उन्होंने 1 अर्धशतक भी लगाया है। वह इस सीरीज में शतक लगाने में नाकामयाब रहे। इस दौरान उनका सर्वाधिक स्कोर 60 रन रहा जो उन्होंने तीसरे एकदिवसीय मैच में बनाया था। उन्होंने टीम के कुल रनों में से 13.84% रन बनाए।